WATCH: आखिरी ओवर में इस तरह मिली मुंबई इंडिंयस को जीत
60 गेंदों पर 94 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद भी केएल राहुल बीती रात अपनी टीम को अहम मुकाबले में जीत नहीं दिला सके. जसप्रीत बुमराह के 4 ओवर के बेहतरीन स्पेल के आगे पंजाब की टीम अंतिम ओवर में लक्ष्य से 3 रन पीछे रह गई.
![WATCH: आखिरी ओवर में इस तरह मिली मुंबई इंडिंयस को जीत last over thriller of mumbai indians and kings xi punjab match WATCH: आखिरी ओवर में इस तरह मिली मुंबई इंडिंयस को जीत](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/loPf4UwitK.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली/वानखेड़े: 60 गेंदों पर 94 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद भी केएल राहुल बीती रात अपनी टीम को अहम मुकाबले में जीत नहीं दिला सके. जसप्रीत बुमराह के 4 ओवर के बेहतरीन स्पेल के आगे पंजाब की टीम अंतिम ओवर में लक्ष्य से 3 रन पीछे रह गई.
मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 186 रन बनाए. जिसके जवाब में पंजाब 183 रन ही बना सकी.
लेकिन मैच के आखिरी ओवर तक ये बता पाना आसान नहीं था कि मैच किस टीम के पाले में जाएगा. पंजाब की पारी के 19वें ओवर में केएल राहुल के विकेट के साथ पंजाब की उम्मीदें फीकी नज़र आ रही थी. लेकिन फिर भी आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी. जो कि टी20 क्रिकेट के लिहाज़ से मुश्किल नहीं है
लेकिन आइये जानें कि आखिर अंतिम ओवर में कैसे पंजाब के हाथ से फिसल गई जीत. कप्तान रोहित ने मिचेल मैक्लेनेघन को अंतिम ओवर सौंपा. पंजाब के लिए मैदान पर अक्षर पटेल और युवराज सिंह के रूप में दो अनुभवी बल्लेबाज़ मौजूद थे.
पहली गेंद:
मैक्लेनेघन ने अक्षर पटेल को पहली गेंद आउट साइट ऑफ फेंकी. लेकिन इशान किशन इसे ठीक से कलेक्ट नहीं कर पाए और अक्षर पटेल ने बाय का एक रन ले लिया.
दूसरी गेंद:
अब स्ट्राइक युवराज सिंह के पास आ गई. पंजाब को जीत के लिए 5 गेंदों में 16 रनों की दरकार थी. लेकिन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में युवराज सिंह गेंद मिस कर गए और इस गेंद पर एक भी रन नहीं आया.
तीसरी गेंद:
मैक्लनेघन ने एक बार फिर से युवराज सिंह को लेंग्थ बॉल फेंकी. लेकिन स्कोर के दबाव में युवराज ने बड़ा शॉट खेला और बाउंड्री लाइन पर फील्डर को कैच थमा बैठे. युवराज सिंह तीन गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए.
चौथी गेंद:
पंजाब की टीम को अब जीत के लिए 3 गेंदों में 15 रनों की दरकार थी. स्ट्राइक पर अक्षर पटेल मौजूद थे. अक्षर ने मैक्लेनेघन की फुलटॉस गेंद को छह रनों के लिए पहुंचा दिया. पंजाब की उम्मीदें यहां से एक बार फिर ज़िंदा हो गई.
पांचवी गेंद:
अब पंजाब को 2 गेंदों पर 9 रनों की दरकार थी. लेकिन अक्षर पटेल मैक्लेनेघन की एक अच्छी बाउंसर गेंद मिस कर गए और दौड़कर एक रन लिया. अब स्ट्राइक मनोज तिवारी के पास आ गई.
छठी गेंद:
मैच लगभग खत्म हो चला था. अब कोई वाइड या नो बॉल ही पंजाब के लिए कुछ कर सकती थी. लेकिन मैक्लनेघन ने आखिरी गेंद सही दिशा में फेंकी. जिसपर मनोज तिवारी ने 4 रन बटौरे. लेकिन मैच नहीं जिता सके.
इस तरह से आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार तरीके से मुकाबला 3 रनों से अपने नाम कर लिया.
देखें वीडियो:
#MIvKXIP @mipaltan
— Vipin Kirad (@VipinKirad) May 17, 2018
और @lionsdenkxip के मैच में आखिरी ओवर का रोमांच. @IPL https://t.co/GKuXvWXvZL
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)