INDvsNZ: विजय, पुजारा और राहुल ने किया कुछ ऐसा जो पिछली 34 पारियों में पहली बार हुआ
ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में आज भारतीय टीम कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेल रही है.
नई दिल्ली/कानपुर: ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में आज भारतीय टीम कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेल रही है. भारतीय टीम ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरूआत की है जिसका नतीजा ये हुआ कि पिछले 2 साल और 34 पारियों के बाद पहली बार टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज़ों ने 30 या उससे अधिक रन बनाए हैं.
पिछले 2 साल में टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं हुआ कि टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज़ों ने एक ही पारी में 30 से ज्यादा रन बनाए हों. आज पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे केएल राहुल और मुरली विजय. जिसमें से राहुल ने तेज़ रफ्तार में पारी की शुरूआत की और तेजी से 32 रन बनाए. हालांकि उसके बाद वो स्पिनर सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए.
लेकिन उसके बाद मैदान पर आए चेतेश्वर पुजारा ने मुरली विजय के साथ मिलकर टीम के स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. राहुल के बाद इन दोनों बल्लेबाज़ों ने भी पिछले 2 सालों से टीम इंडिया के लिए फांस की तरह बने इस 30-30 रन के आंकड़े को पार किया.
पहले दिन में लंच के खेल तक पुजारा 34 और विजय 39 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
आखिरी बार साल 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरी पारी में भारत के टॉप के तीनों बल्लेबाज़ों ने 30 रनों का आंकड़ा पार किया था.