Sports fraternity's tributes for Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब नहीं रहीं. रविवार सुबह इस स्वर कोकिला ने दुनिया को अलविदा कह दिया. भारत रत्न से सम्मानित रहीं 92 साल की इस महान गायिका के जाने से देश और दुनिया के लाखों कलाप्रेमी दुखी हैं. आम लोगों से लेकर नेता, अभिनेता, उद्योगपति सभी लता मंगेशकर से जुड़ी अपनी यादों को साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. स्वर कोकिला के दुनिया छोड़ जाने से खेल जगत भी मायूस हो गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) समेत कई खेल जगत की हस्तियां उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि और सम्मान अर्पित कर रही हैं.
विराट कोहली ने जब लता मंगेशकर के दुनिया छोड़ जाने की खबर सुनी तो उन्होंने दुखी मन से इस महान गायिका को याद कर लिखा, 'लता जी के निधन की खबर सुन दुखी हूं. उनके मधुर गीत दुनिया भर के लाखों लोगों को छु गए. इन गीतों और यादों के लिए धन्यवाद. परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके एक गीत के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी. KKR ने ट्वीट किया, 'शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो. महान गायिका उनकी विरासत के साथ हर दम हमारे साथ रहेंगी.'
शिखर धवन ने ट्वीट किया, 'आपके गीतों ने हमारी आत्मा को छुआ. हमें मुस्कुराहट दी. आपकी आत्मा को शांति मिले लता जी. आपने जो विरासत छोड़ी है, वह आने वाली पीढ़ि को प्रेरित करती रहेगी.
इसी तरह पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और वीरेन्द्र सहवाग समेत खेल जगत की कई हस्तियों ने लता मंगेशकर के गीतों के साथ अपनी यादों को जोड़ते हुए उन्हें याद किया.
यह भी पढ़ें..
IPL के पिछले सीजन में David Warner को था इस बात का दुख, बताई अपने मन की बात