Shane Warne Properties Distribution: पिछले साल 2 मार्च के दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) की थाईलैंड में मौत हो गई थी. इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की मौत से क्रिकेट जगत को तगड़ा झटका लगा था. इसके अलावा शेन वॉर्न अपने पीछे तकरीबन 120 करोड़ रूपए की संपत्ति छोड़कर गए थे. अब निधन के तकरीबन 11 महीने बाद शेन वॉर्न की संपत्ति का बंटवारा हो गया है. दरअसल, इस बंटवारे में शेन वॉर्न की पूर्व पत्नी को 1 रूपए तक नहीं मिल पाया.


कैसे हुआ संपत्ति का बंटवारा?


शेन वॉर्न की संपत्ति के हिस्से से 31-31 प्रतिशत उनके बच्चों जैक्सन, ब्रूक और समर को दिया गया है. इसके अलावा बाकी बची हुई संपत्ति को शेन वॉर्न के भाई, भतीजी और भतीजे को दी जाएगी, लेकिन शेन वॉर्न की एक्स वाइफ के हाथ खाली रहे. शेन वॉर्न और सिमोन कलाह्न की शादी साल 1995 में हुई थी, लेकिन साल 2005 में दोनों का तलाक हो गया था.


किसके हिस्से गई महंगी गांड़ियां?


शेन वॉर्न आलीशान जिंदगी जीने के अलावा महंगी गाड़ियों के शौकीन थे. उनके पास मंहगी से मंहगी सभी गाड़ियां मौजूद थीं. अब बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी मंहगी कारों समते तमाम गाड़ियों को शेन वॉर्न ने अपने बेटे जैक्सन के नाम किया है. दरअसल, शेन वॉर्न की जिस संपत्ति का बंटवारा किया गया है, उसमें 2 बड़े घर हैं, जबकि 5 मिलियन डॉलर उनके बैंक अकाउंट में है. गौरतलब है कि पिछले साल 2 मार्च के दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) की थाईलैंड में मौत हो गई थी. इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की मौत से क्रिकेट जगत को तगड़ा झटका लगा था. इसके अलावा शेन वॉर्न अपने पीछे तकरीबन 120 करोड़ रूपए की संपत्ति छोड़कर गए थे. वह क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में एक गिने जाते हैं.


ये भी पढ़ें-


Ranji Trophy Semi Final: रणजी के सेमीफाइनल में आग उगल रहा है मयंक अग्रवाल का बल्ला, कर्नाटक के लिए जड़ा दोहरा शतक


IND vs AUS, 1st Test Live: जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, डेब्यू मैच में जीरो पर आउट हुए मर्फी