पाकिस्तान में आया बल्लेबाजी का तूफान, होती है विराट कोहली से तुलना
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है. सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. इन दोनों मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है.
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है. सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. इन दोनों मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है.
सीरीज के दोनों मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. खास तौर से टीम के उभरते हुए युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. बाबर ने पिछले दो मैचों में 114 रन बनाए हैं जिसमें दूसरे टी-20 मुकाबले में 97 रनों की पारी भी शामिल है.
23 साल के इस क्रिकेटर ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है और उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली से की जाने लगी है. हालांकि क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि विराट से बाबर आजम की अभी तुलना करना बेईमानी है.
विराट कोहली और बाबर आजम के खेल में बहुत अंतर हैं लेकिन पिछले कुछ समय से बाबर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है वह उन्हें मौजूदा पाकिस्तानी टीम के कई बल्लेबाजों से अलग बनाती है. बाबर की बल्लेबाजी में एक निरतंरता है और यही वजह है कि वे बाकी के पाकिस्तानी बल्लेबाजों से अगल है. बाबर आजम ने तब सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने वेस्टइंजडीज दौरे पर लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाया था.
विराट से बाबर की तुलना
मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबजी का लोहा मनवाया है. विराट की तुलना में बाबर आजम को देखे तो वे अभी उनसे बहुत दुर है.
रनों की औसत की बात करे तो विराट ने तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं जबकि बाबर आजम सिर्फ वनडे और टी-20 में ही 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में बाबर आजम के रन बनाने का औसत सिर्फ 23.75 का है.
हालांकि टी-20 क्रिकेट में बाबर ने विराट से अधिक औसत से रन बनाए हैं. टी-20 में विराट के रन बनाने का औसत 50.84 का है जबकि बाबर ने इस छोटे फॉर्मेट में 53.39 की औसत से रन बना रहे हैं. आगे आने वाले समय में बाबर आजम अपने खेल में और अधिक सुधार कर सकते हैं क्योंकि विराट की तुलना में बाबर का अनुभव अभी काफी कम है.
एक तरफ विराट कोहली ने 66 टेस्ट मैचों में 5554, 208 वनडे में 9588 और 57 टी-20 मैचों में 1983 रन बनाए हैं. वहीं बाबर आजम ने 11 टेस्ट मैचों में 475 रन बनाए हैं जबकि 41 वनडे में 1789 और 19 टी-20 मैचों में 691 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से विश्व क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई है लेकिन सुरक्षा कराणों से इंटरनेशनल क्रिकेट पाकिस्तान से दूर होता चला गया. इसलिए कराची में खेला जा रहा वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही यह टी-20 सीरीज कई मायनों में खास है.
सबसे पहली बात यह है कि पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी की पहल अब धीरे-धीरे होने लगी है. साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से कोई भी इंटरनेशनल टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती है. इस हमले में कई श्रीलंकाई खिलाड़ी जख्मी हो गए थे.