रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद तीसरे नंबर पर पहुंचे मोहम्मद अब्बास
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है. पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास को इस रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबु धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. यूएई की जमीन पर एक मैच में 10 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने अब्बास ने 11 पायदान की छलांग लगाई.
अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबुधाबी में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन देकर 10 विकेट लिये थे जिससे पाकिस्तान ने 373 रन से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी सात विकेट लिए थे. उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द सीरीज में चुना गया था.
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह 14वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रैंकिंग में पहले चार स्थान पर अब सिर्फ तेज गेंदबाज हैं उनसे आगे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं जबकि चौथे स्थान पर वर्नेन फिलेंडर हैं.
अब्बास ने 10 टेस्ट में 59 विकेट लिए और सबसे कम मैचों में विकेटों का अर्द्धशतक पूरा करने के मामले में वह पाकिस्तान के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज. दिग्गज वकार यूनिस और शब्बीर अहमद ने भी 10 मैचों में 50 विकेट लिए थे. इस मामले में पहले स्थान पर यासिर शाह हैं जिन्होंने नौ मैच में 50 विकेट झटके थे.
वहीं अपने डेब्यू टेस्ट में 94 और 66 रनों की पारी खेलने वाले फखर जमान ने 68वें नंबर से रैंकिंग की शुरुआत की.