WTC Points Table: भारत की हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
WTC Points Table: एडिलेड टेस्ट में भारत की 10 विकेट से हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में समीकरण बहुत बदल गए हैं.
Latest WTC Points Table: एडिलेड टेस्ट में भारत की हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में उथल-पुथल मच गई है. इस हार के कारण भारत अब पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया टॉप पर विराजमान हो गया है. बता दें कि कंगारू टीम ने एडिलेड में भारत को 10 विकेट से हराया है. इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के समीकरण भी बदले हुए नजर आ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया का प्वाइंट्स प्रतिशत नीचे गिर कर 57.29 पर आ गया है, जिससे टीम तीसरे स्थान पर आ गई है. टॉप पर पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिशत अब 60.71 है. भारत की हार से दक्षिण अफ्रीका को भी एक स्थान का फायदा मिला है, जो 59.26 के प्वाइंट्स प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान है. अगर अफ्रीकी टीम दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हरा देती है तो वह ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर पहले नंबर पर पहुंच जाएगी.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने के साथ ही न्यूजीलैंड की फाइनल में जाने की उम्मीद खत्म हो गई हैं. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड फिलहाल पांचवें और छठे स्थान पर मौजूद हैं. श्रीलंका फिलहाल 50 के प्वाइंट्स प्रतिशत के चौथे चौथे स्थान पर विराजमान है. श्रीलंका के पास भी फाइनल में जाने का मौका है. यदि वह दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा देता है तो भी फाइनल में जाने के लिए उसे अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
भारत के लिए फाइनल का समीकरण
भारतीय टीम को अगर बिना किसी टीम पर निर्भर रहते फाइनल में जाना है तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में बाकी तीनों मैच जीतने होंगे. भारत अब अधिकतम 146 पॉइंट्स हो सकते हैं और उसका प्वाइंट्स प्रतिशत 64.03 से ऊपर नहीं जा सकता है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में जाने की उम्मीद चरम पर है क्योंकि उसके अभी पांच टेस्ट मैच बचे हुए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद उसे श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है.
भारत के लिए फाइनल में जाने परिस्थितियां इतनी मुश्किल हैं कि ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराने पर भी उसका फाइनल में जाना पक्का नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण अफ्रीका अगर श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद पाकिस्तान को आगामी टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा देता है तो वह टेबल में टीम इंडिया से आगे निकल जाएगी. ऐसे में अफ्रीका फाइनल की जगह पक्की कर लेगा. वहीं दूसरे स्थान के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में टक्कर देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
विराट और रोहित 'फिसड्डीपने' में अव्वल, 2024 के आंकड़े होश उड़ा देने वाले, बन रहे टीम इंडिया पर बोझ