मैच के बाद लाथम ने कहा कि टीम की कोशिश साझेदारियां करने की थी जिसे करने में वो सफल रही. लाथम ने कहा, "हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. हमारे लिए जरूरी था कि हम साझेदारियां करें और हमने इस काम को बखूभी अंजाम दिया. जीत में योगदान देना हमेशा अच्छा लगता है. टेलर जिस तरह से खेले वो शानदार था. वह हमारे लिए बार-बार ऐसा करते आ रहे हैं."
टेलर ने पहले हेनरी निकोलस के साथ 62 रनों की साझेदारी की. वहीं लाथम के साथ उन्होंने 138 रन जोड़े जो टीम को जीत के करीब ले गए. लाथम ने 48 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए. निकोलस ने 82 गेंदों पर 78 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके शामिल रहे. टेलर ने अपनी नाबाद पारी में 84 गेंदों का सामना करते हुए 10 पर चौके और चार पर छक्के लगाए.
विराट ने बताई हार की वजह, गेंदबाजी नहीं बल्कि इन्हें ठहराया जिम्मेदार
ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में 5-0 से हार का सामना करने के बाद पहले वनडे में जीत दर्ज करके न्यूजीलैंड ने राहत की सांस ली है. ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी पलों में तीन मैच गंवाए. पहले वनडे में भी 21 रन पर तीन विकेट गंवाने पर न्यूजीलैंड के हाथ से मैच निकलता दिखा रहा था, लेकिन टेलर के अनुभव ने टीम को जीत दिला दी.