Laurie Evans Viral Video: आज बिग बैश लीग में पर्थ स्कोचर्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कोचर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रनों का स्कोर बनाया. पर्थ स्कोचर्स के लिए लॉरी इवांस ने ताबड़तोड़ पारी खेली. लॉरी इवांस ने महज 34 गेंदों पर 72 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा लॉरी इवांस ने हैडन कैर के 1 ओवर में 28 रन बनाए. उन्होंने इस ओवर में लगातार गेंदों पर 4,6,6,4,4,4 जड़े.


सोशल मीडिया पर लॉरी इवांस का वीडियो हुआ वायरल


सोशल मीडिया पर पर्थ स्कोचर्स के बल्लेबाज लॉरी इवांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लॉरी इवांस ताबड़तोड़ शॉट लगाते दिख रहे हैं. वहीं, लॉरी इवांस की पारी के दम पर पर्थ स्कोचर्स की टीम 197 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.






पर्थ स्कोचर्स ने सिडनी सिक्सर्स को दिया 198 रनों का टारगेट


पर्थ स्कोचर्स के लिए लॉरी इवांस ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. इसके बाद कूप कोनोलनी ने 18 गेंदों पर 37 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि ऑरोन हार्डी ने 24 गेंदों पर 32 रनों की अहम पारी खेली. इन पारियों की बदौलत पर्थ स्कोचर्स ने 20 ओवर में 197 रनों का विशाल स्कोर बनाया. सिडनी सिक्सर्स के लिए बेन डाउरिस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा जैक्सन बर्ड और टॉड मर्फी को 1-1 कामयाबी मिली. वहीं, पर्थ स्कोचर्स के 197 रनों के जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम खबर लिखे जाने तक 3.1 ओवर में 38 रन बना चुकी है. इस वक्त सिडनी सिक्सर्स के  ओपनर जेम्स विंस और डेनियल ह्यूज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Chris Gayle: 'आज आपका लकी दिन है', ऐसा कहकर क्रिस गेल ने जीता सबका दिल, पूरा माजरा जान आप भी करेंगे दिग्गज की तारीफ


IND vs AFG: बैंगलोर में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग