विजडन ने दो दिन पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को साल 2019 का सर्वक्षेष्ठ क्रिकेटर चुना है. पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को विजडन के पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह नहीं मिली. भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने विजडन की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम नहीं होने पर हैरानी जाहिर की है.


स्टोक्स ने इंग्लैंड के एकदिवसीय विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में अपने हरफनमौला खेल के दम पर टीम को चैम्पियन बनाया था. वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को टी20 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है.


पांच खिलाड़ियों में नहीं है रोहित शर्मा का नाम


लक्ष्मण ने कहा कि रोहित ने 2019 एकदिवसीय विश्व कप में पांच शतकीय पारी खेली थी और वह इस सूची में जगह पाने के हकदार थे. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है जो भी इस खेल को देखता है वह पांच खिलाड़ियों की इस सूची में रोहित का नाम नहीं देखकर हैरान होगा.''


लक्ष्मण ने कहा, ''हां, एशेज एक महत्वपूर्ण सीरीज है लेकिन विश्व कप एशेज से बड़ा है. विश्व कप में पांच शतक लगाना बड़ी बात है. अगर आपको याद होगा तो उनका पहला शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्प्टन के एक कठिन विकेट पर था और वहां दूसरे बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी परेशानी हुई थी.''


उन्होंने कहा, ''रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अहम पारी खेली थी. मैं या कोई भी क्रिकेट का जानकार विजडन की इस घोषणा से हैरान होगा.'' पैरी के साथ इस सूची में आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स और बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और दक्षिण अफ्रीका के सिमोन हार्मर को जगह मिली है.


IPL: वाटसन ने खोला CSK की सफलता का राज, खुद को भी बताया धोनी का कर्जदार