(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
डेविड वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नहीं मिली राहत, कप्तानी पर जारी रहेगा प्रतिबंध
डेविड वार्नर के कप्तानी करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से फिलहाल के लिए राहत नहीं मिली है. डेविड वार्नर के कप्तानी करने पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि वह डेविड वार्नर (David Warner) पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटा रहा है. इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है.
2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुए बॉल टेंपरिंग विवाद की वजह से डेविड वार्नर के कप्तानी करने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन एरोन फिंच के हाल ही में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद डेविड वार्नर पर लगे प्रतिबंध की संभावना बढ़ गई थी. दरअसल, अपने अनुभव की वजह से डेविड वार्नर वनडे टीम की कप्तान बनने की रेस में शामिल थे.
लेकिन एक महीने के लंबे वक्त के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर की बजाए पैट कमिंस पर भरोसा जताया. कमिंस को पिछले साल टिम पेन के स्थान पर टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. अब कमिंस वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले पहले तेज गेंदबाज भी बनए गए हैं.
वार्नर को मिल सकती है राहत
वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ वक्त से ही डेविड वार्नर के कप्तानी करने पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने की मांग भी लगातार चल रही है. हाल ही में बिग बैश लीग के आयोजकों की ओर से भी वार्नर पर लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील की गई थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले पर सुनवाई करने के लिए भी तैयार हुआ है.
हालांकि भविष्य में वार्नर को इस मामले में राहत मिल सकती है. एक संभावना बनी हुई है कि वॉर्नर भविष्य में जरूरत पड़ने पर कमिंस की जगह पर कप्तानी कर सकते हैं. सीए बोर्ड द्वारा उनकी आचार संहिता में बदलाव का प्रस्ताव देने के बाद उनके नेतृत्व प्रतिबंध को पलटने की संभावना अधिक हो सकती है.
बीबीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने रोजर बन्नी, सौरव गांगुली की जगह ली