एक्सप्लोरर
Advertisement
अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के हाथों मिली हार के बाद शोएब अख्तर ने PCB से कहा- BCCI से कुछ तो सीखो'
शोएब अख्तर ने कहा है कि पीसीबी को बीसीसीआई से कुछ सीख लेनी चाहिए. उनके पास पीछे खड़े राहुल द्रविड़ हैं जो उनकी मदद कर रहे हैं. शोएब ने ये सारी बातें अपने यूट्यूब चैनल पर कही.
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकार 7वीं बार फाइनल में जगह बना ली. इसके बाद ट्विटर पर पाकिस्तान टीम को फैंस ने तो ट्रोल किया ही तो वहीं कई लोगों ने यहां तक कह दिया की सीनियर और जूनियर टीम में कोई फर्क नहीं है और दोनों टीमें भारत से हारती हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने भी अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम को टारगेट किया है. इसमें मोहम्मद यूसुफ, यूनिस खान और शोएब अख्तर हैं.
शोएब अख्तर ने कहा है कि पीसीबी को बीसीसीआई से कुछ सीख लेनी चाहिए. उनके पास पीछे खड़े राहुल द्रविड़ हैं जो उनकी मदद कर रहे हैं. ऐसे में भारत के पास कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं.
शोएब ने कहा, '' उनके पास भारत का बेस्ट मिडल ऑर्डर बल्लेबाज है जो उनकी अंडर 19 टीम को कोचिंग दे रहा है. अगर आप किसी बड़े खिलाड़ी को रखते हैं तो आपको उसे अच्छे पैसे भी देने पड़ते हैं. यहां यूनिस खान को पाकिस्तान के अंडर 19 टीम के लिए चुना गया था लेकिन पीसीबी उनके साथ मोलभाव करने लगी कि 15 लाख ले लो, 13 लाख ले लो. ऐसे में यूनिस ने कहा कि आप अपने पैसे अपने पास रखो. क्या कोई बोर्ड अपने स्टार खिलाड़ी के साथ ऐसा करेगा. शोएब ने बोर्ड पर भी सवाल उठाए. शोएब ने सारी बातें अपनी यूट्यूब चैनल पर की.''
शोएब ने अंत में यही कहा कि अगर पूर्व क्रिकेटर को अच्छे से इज्जत मिलती तो हमारी अंडर 19 टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती. बता दें कि भारत की टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है तो वहीं टीम अब अपना फाइनल मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion