एक्सप्लोरर
Advertisement
अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स से सीख रहा हूं: नदीम
नदीम ने अपने डेब्य को लेकर कहा कि, घर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से मैं बहुत खुश हूं. एक क्रिकेटर के लिए टेस्ट कैप का अलग ही महत्व है, खासकर घर में.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर शहबाज नदीम ने कहा है कि वह रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीख रहे हैं. नदीम ने मैच के तीसरे दिन सोमवार को 22 रन देकर दो विकेट हासिल किया. उन्होंने कहा कि वह शुरुआत में थोड़े नर्वस थे, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, उन्होंने खुद पर काबू पा लिया.
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर नदीम ने कहा, "अच्छा लगता है कि मैंने घरेलू क्रिकेट में जो भी मेहनत की थी, उसका मुझे फल मिल गया है. घर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से मैं बहुत खुश हूं. एक क्रिकेटर के लिए टेस्ट कैप का अलग ही महत्व है, खासकर घर में. यहां पर कुछ भावनाएं थीं लेकिन मैंने अपना ध्यान मैच पर दिया. मैं पहली तीन गेंदों पर नर्वस था, लेकिन चौथी गेंद से सबकुछ सामान्य महसूस करने लगा."
नदीम ने साथ ही कहा कि अश्विन और जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने से उनके खेल में काफी सुधार हुआ है और उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है.
उन्होंने कहा, "सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलना हमेशा से अच्छा लगता है. वे (अश्विन और जडेला ) अपने अनुभव मेरे साथ बांटते हैं. वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement