भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल ऑकलैंड के मैदान पर दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. ये सीरीज 5 मैचों की सीरीज है. यहां कल न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए थे. इसके जवाब में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 17.3 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली.


अय्यर ने दोनों मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक और दूसरे मैच में 44 रन बनाए. पहले मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आपको एक अंदाजा मिल जाता है कि आपको कितने रनों का पीछा करना है और किस रन गति से उन्हें हासिल करना है."

उन्होंने कहा, "विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो वह जिस तरीके से अपनी पारी की योजना बनाते हैं, वह बिलकुल सही उदाहरण हैं. मैंने व्यक्तिगत रूप से उनसे काफी कुछ सीखा है. वह जिस तरह से खेलते हैं और मैच को खत्म करने की कोशिश करते हैं, उनका यह पहलू सर्वश्रेष्ठ है."

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहला मैच छह विकेट से जीता था. उन्होंने साथ ही कहा, "मैं रोहित शर्मा से भी सीख लेता हूं. जब भी उन्हें मौका दिया जाता है, वह इसका अच्छा इस्तेमाल करते हैं. टीम के ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हम जैसे युवाओं के लिए सचमुच काफी अच्छा उदाहरण पेश करते हैं."

यह पहली बार है जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टी-20 मैच जीते हैं. अय्यर ने कहा, "उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है और जब भी मौका मिलता है तो मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं. मुझे लगता है कि मुझे नाबाद रहना पड़ेगा."

उन्होंने कहा, "इस सोच से मुझे क्रीज पर गेंदबाज से निपटने में मदद मिलती है और जब समय आता है तो मैं उन पर हावी हो जाता हूं. जब आप लक्ष्य का पीछा करते हैं तो आप इसी तरह अपनी पारी आगे बढ़ाते हैं."