Rinku Singh: युवराज की तरह ही रिंकू सिंह भी टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं कमाल? फिनिशर के साथ ये भी है खूबी
Yuvraj Singh: युवराज सिंह के बाद भारतीय टीम में कई खिलाड़ी आए, लेकिन कोई उनकी कमी पूरी नहीं कर सका. अब रिंकू सिंह को देखकर कहा जा रहा है कि वो भारत के लिए युवराज सिंह बन सकते हैं.
![Rinku Singh: युवराज की तरह ही रिंकू सिंह भी टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं कमाल? फिनिशर के साथ ये भी है खूबी Left hander Rinku Singh can become next Yuvraj Singh for Indian cricket team know how Rinku Singh: युवराज की तरह ही रिंकू सिंह भी टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं कमाल? फिनिशर के साथ ये भी है खूबी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/29e206b189d7c80052c30438047f6e931702462133315582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rinku Singh And Yuvraj Singh: रिंकू सिंह लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रहे हैं. आईपीएल 2023 में लगातार पांच छक्के लगाने से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक लगाने तक, रिंकू सिंह ने कई पड़ाव पार किए हैं. अब पारी को खत्म करने वाले रिंकू सिंह में लोगों बाएं हाथ के पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह की झलक नज़र आ रही है.
कहा जाता है कि युवराज के बाद टीम इंडिया को उनके जैसा मिडिल ऑर्डर या अंत में खेलने वाला बल्लेबाज़ नहीं मिल सका. लेकिन रिंकू के अंदर वो खूबी तलाशी जा रही है कि वो युवराज सिंह बनकर टीम इंडिया का कल्याण कर सकते हैं. रिंकू में कुछ लोग पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की झलक भी देख रहे हैं, क्योंकि वो अंत में बेहद ही शानदार तरीके से पारी को खत्म कर रहे हैं.
भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का रिंकू सिंह को लेकर मानना है कि अगर वो युवराज सिंह के आधा भी प्रदर्शन कर पाते हैं, तो टीम इंडिया का कल्याण हो जाएगा. लेफ्ट हेंडेड रिंकू छक्के लगाते हैं, तो लोगों को उनमें युवराज सिंह दिखाई देते हैं. वहीं जब वो अंत में पारी को खत्म करते हैं, तो लोगों को उनमें एमएस धोनी दिखाई देते हैं.
क्या है रिंकू की खास काबीलियत?
जैसा कि रिंकू सिंह खुद बता चुके हैं कि वो खुद को शांत और चीज़ों को आसाना रखने की कोशिश करते हैं. किसी भी परिस्थिति में खुद को शांत और सिंपल रखना एक खिलाड़ी की बड़ी काबीलियत होती है. जैसा भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी खुद को शांत और सिंपल रखने की थ्योरी में यकीन करते हैं. ऐसे में रिंकू टीम इंडिया के लिए आगे चलकर बड़े स्टार साबित हो सकते हैं. अब तक के छोटे से करियर में रिंकू ने फैंस का दिल जीता है, वो नाकाम नहीं हुए.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया पहला अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक
बता दें कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेले रही है, जिसका दूसरा मुकाबला बीते मंगलवार (12 दिसंबर) को खेला गया था, जिसमें रिकूं ने 39 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68* रनों की पारी खेली. ये रिंकू का अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहला अर्धशतक रहा.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)