PAK vs SL 2022: श्रीलंकाई दौरे के लिए इस दिग्गज गेंदबाज की पाकिस्तानी टीम में वापसी, बाबर आजम होंगे कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम पाकिस्तान टीम के कप्तान होंगे. वहीं, ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज और अनकैप्ड खिलाड़ी सलमान अली आगा को भी शामिल किया गया है.
Yasir Shah: पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) की राष्ट्रीय टीम (National Team) में वापसी हुई है. दरअसल, पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर मेहमान टीम 2 टेस्ट मैच खेलेगी. 36 वर्षीय लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) को 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इसके ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaj) को भी टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज में ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaj) को शामिल किया गया था, लेकिन चोट के कारण वह उस सीरीज में नहीं खेल पाए थे. वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) को भी शामिल किया गया है.
पाकिस्तानी टीम में यासिर शाह की वापसी
यासिर शाह (Yasir Shah) ने अगस्त 2021 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. पाकिस्तान (Pakistan) ने साल 2015 में श्रीलंकाई सरजमीं पर सीरीज अपने नाम किया था. उस सीरीज में यासिर शाह (Yasir Shah) ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ उस सीरीज में 19.33 की औसत से 24 विकेट लिए थे. पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) ने कहा कि यासिर शाह (Yasir Shah) की वापसी से हमारी स्पिन बॉलिंग मजबूत हुई है. श्रीलंका के पिछले दौरे पर वह हमारे लिए मैच विनर (Match Winner) साबित हुए थे.
श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान), अब्दुला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस राउफ, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, नुमन अली, सलमान अली आघा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), साउद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह
ये भी पढ़ें-
Sri Lanka के खिलाफ मिली हार से निराश नहीं हैं डेविड वार्नर, आगे की चुनौती के लिए अभी से तैयार