KL Rahul: केएल राहुल आउट या नॉट-आउट? अंपायर साइमन टॉफेल ने समझाया क्या होना चाहिए सही फैसला
IND vs AUS 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में केएल राहुल को आउट दिए जाने से विवाद खड़ा हो गया है. राहुल ने 26 रन की पारी खेली थी.
![KL Rahul: केएल राहुल आउट या नॉट-आउट? अंपायर साइमन टॉफेल ने समझाया क्या होना चाहिए सही फैसला legedary umpre simon taufel explains why kl rahul was out during india vs australia perth test ind vs aus border gavaskar trophy 2024 KL Rahul: केएल राहुल आउट या नॉट-आउट? अंपायर साइमन टॉफेल ने समझाया क्या होना चाहिए सही फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/25b362608b56b6b22943f1d2903251511732265685212975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Out Controversy India vs Australia: केएल राहुल आउट थे या नॉट-आउट, क्रिकेट जगत में इस सवाल ने सबको परेशान किया हुआ है. दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच में राहुल को कैच आउट दिया गया था. ग्राउंड अंपायर ने उन्हें नॉट-आउट करार दिया था, लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रीव्यू लिया तब भारतीय बल्लेबाज को आउट करार दिया गया. उन्हें आउट दिए जाने से इसलिए विवाद खड़ा हो गया है क्योंकि टीवी अंपायर ने सभी एंगल को देखे बिना ही राहुल को आउट करार दिया था. अब दिग्गज अंपायर साइमन टॉफेल ने इस विषय पर अपनी राय सामने रखी है.
साइमन टॉफेल को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक माना जाता है. उन्होंने बताया, "यहां अंपायर एक निर्णायक एंगल ढूंढ रहे हैं. रीव्यू की शुरुआत में समस्या थी क्योंकि अंपायर जिस एंगल की मांग कर रहे थे, वो दिखाया ही नहीं. रिचर्ड इलिंगवर्थ के लिए वहां फैसला लेना कठिन था, लेकिन ये कैमरा एंगल मेरे लिए बेस्ट रहा. ये एंगल दिखाता है की गेंद जरूर बल्ले का किनारा लेकर गई थी और तभी स्निकोमीटर पर स्पाइक आया. तभी बैट पैड से जा टकराता है."
आउट थे केएल राहुल...
साइमन टॉफेल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब साइड एंगल देखा गया तो पता चला कि बैट और पैड का कनेक्शन होने से पहले ही मीटर पर स्पाइक आ गया था. उन्होंने कहा, "हमने देखा कि बैट और पैड के टकराव से पहले ही मीटर पर स्पाइक आ चुका था." साफ शब्दों में समझें तो टॉफेल ने कहा है कि बैट और पैड टकराने से पहले ही स्पाइक आ गया था, जो बैट और गेंद के कनेक्शन को दर्शाता है. इस बीच उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि रिचर्ड इलिंगवर्थ दूसरा एंगल देख लेते तो शायद स्थिति को बेहतर तरीके से समझा जा सकता था और इतना विवाद नहीं खड़ा होता.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 1st Test: ऋषभ पंत ने पर्थ में दिखाया IPL वाला अंदाज, जड़ा दमदार छक्का
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)