एक्सप्लोरर
Advertisement
Ashes: दिग्गज ब्रायन लारा ने बताया किस टीम के नाम होगी एशेज़ ट्रॉफी
Ashes: वेस्टइंडीज़ दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस बार एशेज़ सीरीज का विजेता इंग्लैंड होगा.
पिछले महीने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के खत्म होने के बाद क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित सीरीज़ एशेज़ का आगाज़ हो गया है. एशेज़ के आगाज़ के साथ ही अब दिग्गज़ों ने भी अपने-अपने कयास लगाने शुरु कर दिए हैं. वेस्टइंडीज़ के स्टार और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने कहा है कि इस बार एशेज़ की विजेता टीम इंग्लैंड होगी.
दिग्गज लारा की नज़र में इस बार विश्व कप विजेता इंग्लैंड ही एशेज सीरीज का खिताब जीतेगी. इतना ही नहीं इसके अलावा लारा ने तो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ और सर्वाधिक लेने वाले गेंदबाज़ का ज़िक्र भी कर दिया.
लारा ने कहा है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पांच मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाएंगे और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सबसे अधिक विकेट लेंगे.
लारा ने बीते दिन ही ट्वीट कर कहा, "एशेज 2019 के लिए मेरी भविष्यवाणी, विजेता: इंग्लैंड, सबसे अधिक रन: जो रूट; सबसे अधिक विकेट: क्रिस वोक्स."
हालांकि एशेज़ सीरीज़ के पहले दिन लारा की भविष्यवाणी सही साबित नहीं हुई है क्योंकि पहले दिन जहां जो रूट की पारी भी नहीं तो स्टीव स्मिथ ने 144 रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज़ में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 विकेट चटकाए. हालांकि वोक्स तीन विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.
गुरुवार को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने 284 रन बनाए.
जबकि दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ट्रेंडिंग
Advertisement
हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion