पिछले महीने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के खत्म होने के बाद क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित सीरीज़ एशेज़ का आगाज़ हो गया है. एशेज़ के आगाज़ के साथ ही अब दिग्गज़ों ने भी अपने-अपने कयास लगाने शुरु कर दिए हैं. वेस्टइंडीज़ के स्टार और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने कहा है कि इस बार एशेज़ की विजेता टीम इंग्लैंड होगी.

दिग्गज लारा की नज़र में इस बार विश्व कप विजेता इंग्लैंड ही एशेज सीरीज का खिताब जीतेगी. इतना ही नहीं इसके अलावा लारा ने तो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ और सर्वाधिक लेने वाले गेंदबाज़ का ज़िक्र भी कर दिया.

लारा ने कहा है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पांच मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाएंगे और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सबसे अधिक विकेट लेंगे.

लारा ने बीते दिन ही ट्वीट कर कहा, "एशेज 2019 के लिए मेरी भविष्यवाणी, विजेता: इंग्लैंड, सबसे अधिक रन: जो रूट; सबसे अधिक विकेट: क्रिस वोक्स."

हालांकि एशेज़ सीरीज़ के पहले दिन लारा की भविष्यवाणी सही साबित नहीं हुई है क्योंकि पहले दिन जहां जो रूट की पारी भी नहीं तो स्टीव स्मिथ ने 144 रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज़ में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 विकेट चटकाए. हालांकि वोक्स तीन विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.

गुरुवार को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने 284 रन बनाए.

जबकि दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए थे.