Why Morne Morkel Failed as Pakistan Bowling Coach Reaction: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को इसी साल भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर नियुक्त किया गया था. मगर इससे पहले वो पाकिस्तान टीम के भी गेंदबाज कोच रहे, लेकिन उनके अंडर 'मेन इन ग्रीन' बुरी तरह फिसड्डी साबित हुए. यहां तक कि मोर्केल ने अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने से 6 हफ्ते पहले ही गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. अब पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने इस विषय पर तीखी प्रतिक्रिया सामने रखी है.
मोर्ने मोर्केल का पाकिस्तान टीम के साथ सफर कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. उनके अंडर पाक टीम के खराब प्रदर्शन पर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पाकिस्तानी गेंदबाज खुद को क्रिकेट के खेल से भी बहुत ऊंचे पद वाला समझते हैं. वे सोचते थे कि मोर्केल उनके सामने कुछ नहीं हैं." याद दिला दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल जून में मोर्केल को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था. उनके अंडर पाक टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी.
बासित अली ने अपने वीडियो में यह भी बताया कि कैसे मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया में जाने के बाद अपनी पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने मोर्केल की तारीफ की और बताया कि कैसे टीम इंडिया ने उनके अंडर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुरू से ही पकड़ बनाकर रखी. बासित अनुसार पाकिस्तान टीम, भारत के मुकाबले 2-0 की शर्मनाक हार झेलकर बैठा है.
भारत-पाकिस्तान में बताया अंतर
भारत और पाकिस्तान टीम की रणनीतियों में अंतर बताते हुए बासित अली ने बताया, "हमें अंतर पता होने चाहिए. यह वही बांग्लादेश टीम है, जिसने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में बैकफुट पर ला दिया था. ये वही बांग्लादेश टीम है, जिसने पाकिस्तान का उसी के घर में सूपड़ा साफ किया था. मगर यह सब मानसिकता और सोचने के तरीके पर निर्भर करता है."
यह भी पढ़ें: