अंतराष्ट्रीय क्रिकेट 338 विकेट और अपने आखिरी वनडे मुकाबले में जीत के साथ विदाई किसका सपना नहीं होता. श्रीलंकाई क्रिकेट के लिजेंड लसिथ मलिंगा को बीती रात श्रीलंकाई टीम ने विजयी विदाई दी.
श्रीलंका क्रिकेट टीम कल रात आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से मात दी और अपने दिग्गज की विदाई को यादगार बना दिया.
यह मैच मलिंगा का आखिरी मैच था जिसमें उन्होंने तीन विकेट लेकर वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारत के अनिल कुंबले को पीछे किया है. कुंबले के वनडे में 337 विकेट हैं जबकि मलिंगा ने अपने वनडे करियर का अंत 338 विकेटों के साथ किया है.
इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और आठ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए. उसके लिए कुशल परेरा ने 111 और एंजेलो मैथ्यूज ने 48 रनों का योगदान दिया.
लेकिन इसके बाद स्लिंगा मलिंगा की गेंदबाज़ी आई और उन्होंने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए. इसके बाद मेहमान टीम 41.4 ओवरों में 223 रनों पर ही ढेर हो कर मैच हार गई.
श्रीलंका के लिए मलिंगा के अलावा नुवान प्रदीप ने तीन विकेट लिए. धनंजय डी सिल्वा ने दो और लाहिरू कुमारा ने एक विकेट अपने नाम किया.
बांग्लादेश के लिए मुश्फीकुर रहीम ने 67 और सब्बीर रहमान ने 60 रनों का योगदान दिया.
इसी के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
SL vs BAN: श्रीलंका ने लसिथ मलिंगा को दी आखिरी मैच में विजयी विदाई
ABP News Bureau
Updated at:
27 Jul 2019 07:46 AM (IST)
अपने आखिरी वनडे मुकाबले में 3 विकेट और अपनी टीम को जीत दिलाकर लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -