Legend League Cricket Final: यूपी योद्धा की टीम प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 की तैयारियों में लगी हुई है. यूपी योद्धा को GMR ग्रुप ने खरीदा है और इसी कंपनी की एक टीम लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में भी खेल रही है. इंडिया कैपिटल्स की टीम GMR ग्रुप द्वारा ही खरीदी गई है. कैपिटल्स ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब यूपी की टीम ने कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी है. यूपी योद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है.


वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि टीम के कप्तान नितेश कुमार और स्टार लेफ्ट कॉर्नर सुमित कैपिटल्स को बधाई दे रहे हैं. इसके बाद लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल और पिछले सीजन यूपी के लिए सबसे सफल रेडर रहने वाले सुरेन्दर गिल ने कैपिटल्स को ऑल द बेस्ट कहा. कोच जसवीर सिंह ने भी कैपिटल्स को बधाई दी है. पूरी टीम ने बधाई देते हुए अंत में एक नारा भी लगाया. उन्होंने नारा लगाते हुए कहा कि "रुकेंगे नहीं."


इंडिया कैपिटल्स की टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में खेल रही है. इस टीम में जैक्स कैलिस और रॉस टेलर जैसे दिग्गज भी मौजूद हैं. लीग स्टेज में कैपिटल्स ने छह में से तीन मैच जीते थे और दो में उन्हें हार मिली थी. एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था. सात अंकों के साथ उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. फाइनल में उनका सामना इरफान पठान की अगुवाई वाली भीलवाड़ा किंग्स से होगा.


यूपी योद्धा की बात करें तो वे पहली बार पीकेएल फाइनल में जाने की कोशिश करेंगे. यूपी ने अब तक हर सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है, लेकिन एक भी बार फाइनल में नहीं जा सके हैं.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: क्या प्लेऑफ में जाने के अपने 100 प्रतिशत रिकॉर्ड को मेंटेन रख पाएगी यूपी योद्धा, जानें टीम की मजबूती और कमजोरियां


Pro Kabaddi League 2022: यूपी योद्धा से जुड़ी हर वो बात जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे