एक्सप्लोरर
Advertisement
लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर सचिन तेंदुलकर ने दी पीएम नरेन्द्र मोदी को बधाई
पीएम नरेन्द्र मोदी की इस प्रचंड जीत के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें अपना बधाई संदेश दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीजेपी अकेले अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटों पर जीतती नज़र आ रही है. वहीं एनडीए भी 350 सीटों को पार कर गया है. अबतक के इतिहास में पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने 300 का आंकड़ा छुआ है.
पीएन नरेन्द्र मोदी की इस प्रचंड जीत के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें अपना बधाई संदेश दिया. सचिन ने पीएम की जीत के बाद ट्वीट किया और कहा, ''पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी को लोकसभा 2019 में जीत के लिए दिल से बधाई. अब एक मजबूत और चमकता हुआ भारत बनाने के लिए देश आपके साथ है.''
आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में बीजेपी की ऐसी लहर है कि देश के कई राज्यों में बीजेपी को 50 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं. इतना ही नहीं ये जीत बीजेपी के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है.
साल 2014 में बीजेपी को 282 सीटें मिलीं थीं, जबकि इस बार उनका आंकड़ा 300 के भी पार जाता दिख रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement