भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक शानदार बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही अभी तक सफल कप्तान भी साबित हुए हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार जीत दर्ज की हैं. इसके साथ ही कोहली मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए भी जाने जाते हैं, जिसके कारण कई बार उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो कोहली की इस आक्रामकता को भारतीय टीम के लिए अच्छा बताते हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम भी ऐसे लोगों उनमें से एक हैं.


अपने खिलाड़ियों के लिए खड़े होते हैं कोहली


क्रिकेट इतिहास के महानतम ऑलराउंडरों में शामिल और इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक बॉथम बतौर एक्सपर्ट भी अपने विश्लेषण के लिए पहचाने जाते रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने प्लेराइट फाउंडेशन के साथ बॉथम की बातचीत के हवाले से बताया, "विराट कोहली मैच को विरोधी टीम के खिलाफ ले जाते हैं. वो अपने खिलाड़ियों के लिए खड़े होते हैं."


बॉथम ने कोहली को भारतीय टीम के लिए बिल्कुल सही शख्स बताया. उन्होंने कहा, "मुझे विराट के खिलाफ खेलने में मजा आता. भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए वो सबसे सही शख्स हैं." कोहली ने अभी तक 55 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से 33 में भारत को जीत मिली है. कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.


मौजूदा दौर में ऑलराउंडर में आ रही कमी


वहीं अपने दौर में कपिल देव, इमरान खान और रिचर्ड हैडली जैसे दिग्गज ऑलराउंडरों के खिलाफ खेल चुके बॉथम ने मौजूदा वक्त में ऑलराउंडरों में आ रही कमी पर भी अपनी बात रखी. बॉथम ने कहा कि ऑलराउंडर को बनाया नहीं जा सकता और न ही वो पेड़ पर होते हैं.


बॉथम ने कपिल देव का उदाहरण देते हुए कहा, "जितनी गेंदबाजी उन्होंने भारतीय पिचों पर की, उन पिचों पर गेंदबाजों के लिए बहुत कम मदद थी और उस पर भी चेन्नई और दिल्ली की में पड़ने वाली जबरदस्त धूप थी. मौजूदा दौर में मुझे ऐसा कोई नहीं दिखता जो ऐसा कुछ कर सके."


ये भी पढ़ें-


धोनी को लेकर फिर फैली अफवाह, ट्विटर पर #DhoniRetires होने लगा ट्रेंड


पूर्व कोच ग्रेग चैपल पर मोहम्मद कैफ बोले- उनका मैनेजमेंट था बेहद खराब, इसलिए नहीं मिली सफलता