लंदन: साउथ अफ्रीका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और शानदार फील्डर कोलिन ब्लांड का पिछले शनिवार को निधन हो गया. वह 80 साल के थे. ब्लांड, कोलोन कैंसर से पीड़ित थे. ब्लांड ने साउथ अफ्रीका के लिए 1961 और 1966 के बीच 21 टेस्ट खेले हैं.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लांड ने रोहड्सइया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली है. वह न्यूजीलैंड के लिए खिलाफ 1961 में टेस्ट मैच भी खेला है. उन्होंने इस मैच में 98 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बाद ही वह साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल किए गए थे.
उस साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे. वह अपनी शानदार फील्डिंग के लिए ज्यादा जाने जाते थे.
1966-67 में वह ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ मिली जीत में टीम के साथ ही थे. वह इस सीरीज में सिर्फ पहला टेस्ट मैच खेले थे जिसमें वो अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे. इस चोट ने उनका इंटरनेशनल करियर खत्म कर दिया था.
उन्होंने इसके बाद रोहड्इया के लिए खेलना जारी रखा और बाद में टीम के कोच भी रहे.