Legends League Cricket 2023: भारतीय फिल्म के लिए यह साल उस समय काफी खास बन गया जब ऑस्कर्स में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड दिया गया. इसके बाद सभी जगह इस गाने का जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह का भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमें वह इस गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.


इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 का सीजन खेलने के लिए दोहा में मौजूद सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच 15 मार्च को खेले गए मुकाबले के दौरान नाटू-नाटू गाने पर ताल से ताल से मिलाते हुए नजर आए. दोनों का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद काफी तेजी के साथ वायरल हुआ और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है.






मुकाबले में खेली सुरेश रैना ने शानदार पारी लेकिन इंडिया महाराजा को मिली 3 विकेट से मात


इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो इंडिया महाराजा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे, जिसमें सुरेश रैना के बल्ले से 41 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी. रैना ने इस दौरान 2 चौके और 3 शानदार छक्के भी लगाए थे.


इसके बाद 137 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जाइंट्स टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई और पहले विकेट के लिए क्रिस गेल और हासिम अमला के बीच में 42 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी. इसके बाद वर्ल्ड जाइंट्स की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही जिससे एक समय उनकी जीतने की राह काफी मुश्किल दिखाई देने लगी थी. हालांकि अंत में मोर्ने वेन वेक ने अपनी 10 रनों की नाबाद पारी से टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी. वहीं क्रिस गेल को उनकी शानदार 57 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: मैच जिताने के मामले में 5वें सबसे सफल कप्तान हैं डेविड वॉर्नर, दमदार रिकॉर्ड से बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान