Legends League Cricket New Schedule: क्रिकेट से रिटायर हो चुके दिग्गज खिलाड़ियों की लीग 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट' के आखिरी दो लीग मैचों के शेड्यूल बदल दिए गए हैं. लीग में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने और मैच में पूरी टीम के मैदान पर उतरने की संभावना कम दिखाई देने के कारण यह फैसला लिया गया है. LLC के सीआईओ और सह-संस्थापक रमन राहेजा ने इस बात की जानकारी दी.
रमन राहेजा ने बताया, 'एक टीम में कुछ खिलाड़ियों की चोटों की जानकारी लेने के बाद यह निष्कर्ष निकला कि पूर्व निर्धारित 26 जनवरी के मुकाबले में एक टीम अपने पूरे खिलाड़ियों के साथ उतरने में अक्षम है. ऐसे में मेडिकल टीम और एपेक्स काउंसिल की सलाह के बाद शेड्यूल बदलने का फैसला लिया गया है.'
राहेजा ने कहा, 'प्रत्येक मैच में कई फैक्टर का विश्लेषण किया जा रहा है, जिसमें यह खास पहलू भी शामिल है कि पूरी टीम मैदान में उतर पाएगी या नहीं. इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि खिलाड़ियों की चोट कितनी गंभीर है और टीम मैच खेलने के लिए किस तरह तैयार है. सभी खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.'
लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत ओमान में 20 जनवरी से हुई. अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं. लीग के आखिरी 2 मुकाबले और फाइनल मुकाबला खेला जाना बाकी है. रिटायर्ड हो चुके खिलाड़ियों की इस लीग में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं. लीग में भारतीय टीम का नाम इंडिया महाराजास रखा गया है. इसके अलावा एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स की टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं.
इस लीग में क्रिकेट फैंस अपने पुराने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान में खेलते देख रहे हैं. ओमान में चल रहे इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रात में खेले जा रहे हैं.
आखिरी 2 मुकाबलों का नया शेड्यूल:
एशिया लायंस बनाम वर्ल्ड जायंट्स, 26 जनवरी, शाम 8 बजे
इंडिया महाराजास बनाम वर्ल्ड जायंट्स, 27 जनवरी, शाम 8 बजे