Legends Cricket League 2022: ओमान में 20 जनवरी से लीजेंड्स क्रिकेट लीग शुरू हो रही है. रिटायर्ड हो चुके खिलाड़ियों की इस लीग में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच फाइनल समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे. लीग में भारतीय टीम का नाम इंडिया महाराजास रखा गया है और वीरेंद्र सहवाग इस टीम की कप्तानी करेंगे. भारत के अलावा एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स की टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं.


इस लीग में क्रिकेट फैंस अपने पुराने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान में देख सकेंगे. इंडियाज महाराजास में सहवाग के साथ भारत के स्टार खिलाड़ी रहे युवराज सिंह और हरभजन सिंह भी इस लीग में दिखाई देंगे. वहीं एशिया लाइंस में ज्यादातर पाकिस्तान के रिटायर्ड खिलाड़ी शामिल हैं.


ओमान में होने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रात में खेले जाएंगे. भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे मैच शुरू होंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया महाराजास और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर इन मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.


IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन तीन उम्रदराज खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बरसात, आंकड़ों में छिपा है कारण


लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 शेड्यूल:


20 जनवरी, इंडिया महाराजास vs एशिया लायंस


21 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs एशिया लायंस


22 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs इंडिया महाराजास


24 जनवरी, एशिया लायंस vs इंडिया महाराजास


26 जनवरी, इंडिया महाराजास vs वर्ल्ड जायंट्स


27 जनवरी, एशिया लायंस vs वर्ल्ड जायंट्स


29 जनवरी, फाइनल


Rohit Sharma Fitness: जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे रोहित शर्मा! फिटनेस पर आया दिल खुश कर देने वाला अपडेट


लीजेंड्स क्रिकेट लीग की तीन टीमें:


इंडिया महाराजास: वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, अमित भंडारी


एशिया लायंस: शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, तिलकरत्ने दिलशान, उमर गुल, असगर अफगान, उपुल थरंगा, कामरान अकमल, मोहम्मद यूसुफ, नुवान कुलशेखरा, रोमेश कालुविथाराना, अजहर महमूद


वर्ल्ड जायंट्स: डैरेन सैमी, डेनियल विटोरी, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, इमरान ताहिर, ओवेश शाह, हर्शल गिब्स, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, कोरे एंडरसन, मोंटी पनेसर, ब्रैड हैडिन, केविन ओब्रायन और ब्रेंडन टेलर