Legends League Cricket के दूसरे सीजन की शुरूआत होने वाली है. इस लीग की शुरूआत सितंबर 2022 में होने जा रही है. इस रोमांचक क्रिकेट लीग का पहला मैच काफी स्पेशल होगा. इस लीग का पहला मुकाबला भारत के ऐतिहासिक स्टेडियम कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा. खास बात यह है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) करेंगे. लीजेंड्स क्रिकेट लीग का यह मुकाबला आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न का हिस्सा भी रहेगा. इस लीग में भारतीय टीम का नाम इंडिया महाराजा रखा गया है वहीं वर्ल्ड टीम का नाम वर्ल्ड जाएंट्स रखा गया है.


दादा फिर करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली लंबे समय के बाद भारतीय टीम की फिर से कमान संभालेंगे. लीजेंड्स क्रिकेट लीग में वर्ल्ड टीम के ओर से 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं. आपको बता दें कि इंडिया और वर्ल्ड टीम के बीच मुकाबले के बाद इस लीग के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. यह मुकाबले भारत के छह शहरों में 22 दिन के अंदर कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे.



शानदार रहा दादा का करियर
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के करियर की बात करें तो उन्होंने 113 टेस्ट मैचों के अलावा 311 वनडे (ODI) और आईपीएल (IPL) में 59 मैच खेले. दादा ने 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 शतक लगाए, जबकि 1 डबल सेंचुरी भी गांगुली के नाम है. इसके अलावा 311 वनडे मैचों में पूर्व कप्तान ने 11363 रन बनाए. वनडे में दादा का बेस्ट स्कोर 183 है. सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट में 22 शतक के अलावा 72 बार पचास आंकड़ा पार किया. सौरव गांगुली ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की, इसके अलावा उन्होंने सहारा पुणे वारियर्स के लिए भी खेला.   


यह भी पढ़ें:


बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखे इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, टी-20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं टीम में वापसी


Shikhar Dhawan हैं बेहतर कप्तान, केएल राहुल को अब तक पहली जीत का इंतजार