Legends Cricket Trophy: न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली डेविल्स को हरा दिया है. युवराज सिंह की अगुवाई वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने सुरेश रैना की कप्तानी वाली दिल्ली डेविल्स को 50 रनों से हराया. दिल्ली डेविल्स के सामने 186 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 15 ओवर में 5 विकेट पर महज 135 रन बना सकी. दिल्ली डेविल्स के कप्तान सुरैश रैना ने 35 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.
लाहिरू थिरिमाने ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले सुरेश रैना की कप्तानी वाली दिल्ली डेविल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी युवराज सिंह की न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए लाहिरू थिरिमाने ने सबसे ज्यादा रन बनाए. लाहिरू थिरिमाने ने 39 गेंदों पर 90 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़े. लेकिन इसके बाद न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बाकी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके. दिल्ली डेविल्स के लिए अनुरीत सिंह और ईशान मल्होत्रा ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा इकबाल अब्दुला और अमितोज सिंह को 1-1 कामयाबी मिली.
सुरेश रैना की अर्धशतकीय पारी गई बेकार
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के 186 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेविल्स 15 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन बना सकी. दिल्ली डेविल्ड के कप्तान सुरेश रैना ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. हालांकि, अंबाती रायुडू के अलावा ब्रैंडन टेलर और आशान प्रिरंजन ने छोटी लेकिन उपयोगी योगदान दिया. लेकिन दिल्ली डेविल्ड की टीम लक्ष्य तक पहुंच नहीं सकी. न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए इसरू उदाना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा नुआन प्रदीप और कॉलिन डीग्राम होम को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: नेशनल ट्रायल्स में बुरी तरह हारी विनेश फोगाट, पेरिस ओलंपिक से कटेगा पत्ता!