Legends League: उद्घाटन मैच में सहवाग-गंभीर के बीच मुकाबला, गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैदान में होगी इंडिया कैपिटल्स
Gujarat Giants vs India Capitals: लीजेंड्स लीग के पहले मैच में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच गुजरात जाएंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.
Gautam Gambhir Virender Sehwag Legends League: लीजेंड्स क्रिकेट लीग की शुरूआत पूर्व भारतीय ओपनरों की टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 सितम्बर को मुकाबले से शुरू होगी जब गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स और वीरेंद्र सहवाग की गुजरात जाएंट्स आमने-सामने होंगी. एक्शन इसके बाद लखनऊ शिफ्ट कर जाएगा जहां हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स का मुकाबला इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स टीम से 18 सितम्बर को होगा.
लीजेंड्स लीग में ये चार टीमें उतरेंगी जो 12 मैचों के लीग चरण में एक दूसरे से दो-दो बार खेलेंगी. मैचों के बीच चार दिन विश्राम के होंगे. लीग चरण की दो शीर्ष टीमें दो अक्टूबर को जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में क्वालीफायर में खेलेंगी और विजेता टीम पांच अक्टूबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी.
क्वालीफायर में पराजित होने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. उसका तीसरे स्थान की टीम के साथ तीन अक्टूबर को मुकाबला होगा और विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी. लीग चरण में चौथे स्थान पर रही टीम बाहर हो जायेगी.
सभी मैच शाम 7:30 स्रे बजे शुरू होंगे. केवल 25 सितम्बर को इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच नयी दिल्ली में होने वाला मैच चार बजे शुरू होगा और क्वालीफायर वन की भी जल्दी शुरुआत होगी.
लीग चरण पांच स्थलों-कोलकाता, लखनऊ, नयी दिल्ली, कटक और जोधपुर में खेला जाएगा. पहला क्वालीफायर जोधपुर में होगा. क्वालीफायर दो और फाइनल की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
गौरतलब है कि लीजेंड्स लीग के पहले सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इसमें पाकिस्तान के शोएब अख्तर, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज और उमर गुल और कामरान अकमल शामिल थे.
यह भी पढ़ें : Boycott IPL: श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर आईपीएल को बायकॉट करने की मांग
ICC T20 Rankings: बाबर आजम की बादशाहत खत्म हुई, मोहम्मद रिजवान बने नंबर वन बल्लेबाज