Legends League 2022: सौरव गांगुली की मैदान पर नहीं होगी वापसी, जानें क्यों लीजेंड्स लीग से वापस लिया नाम
Sourav Ganguly Legends League 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मैदान पर वापसी नहीं करेंगे. उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट से अपना नाम वापस ले लिया है.
Sourav Ganguly Legends League 2022 : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मैदान पर वापसी करने वाले थे, लेकिन उन्होंने अब इस पर ब्रेक लगा दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलने वाले थे. लेकिन उन्होंने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया है. कोहली की मैदान पर वापसी को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित थे. इस लीग में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग हिस्सा लेंगे.
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस साल इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच 16 सितंबर को मैच खेला जाना है. इस मुकाबले का आयोजन कोलाकात के ईडन गार्डन्स में होगा. उम्मीद थी कि गांगुली इस मैच में खेलेंगे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दादा ने निजी कारणों से इस मुकाबले में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.
लीग को संबोधित एक पत्र में, गांगुली ने अपने क्रिकेट सहयोगियों को मैच के साथ-साथ एलएलसी सीजन दो के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "मैं आपकी लीजेंड्स लीग पहल के लिए अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. सेवानिवृत्त क्रिकेटरों को क्रिकेट के मैदान पर वापस लाने और पीढ़ी दर पीढ़ी प्रशंसकों के साथ जुड़ने का यह एक अद्भुत विचार है. 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुझे एकमात्र लीजेंड्स लीग मैच में खेलने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं आपका आभारी हूं."
उन्होंने आगे कहा, "अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं और क्रिकेट प्रशासन के साथ लगातार काम करने के कारण मैं इस खेल में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा. मुझे यकीन है कि प्रशंसक इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और स्टेडियम में काफी भीड़ होगी. लीग खेल के दिग्गजों को एक साथ ला रही है और मुझे यकीन है कि रोमांचक क्रिकेट मैच का प्रदर्शन होगा. मैं मैच देखने के लिए ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जरूर रहूंगा."
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लीग के लिए गांगुली ने जिम भी शुरू कर दी थी. वे मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार थे. लेकिन अब न खेलने का फैसला किया है. इंडिया महाराजा टीम की बात करें तो इसकी कप्तानी सचिन को सौंपी गई है. इसमें कई भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.
लीजेंड्स लीग के लिए टीमें -
इंडिया महाराजा : वीरेंद्र सहवाग (कप्तान बन सकते हैं), मोहम्मद कैफ, युसूफ पठान, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढी
वर्ल्ड जायंट्स : इयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन.
यह भी पढ़ें : VIDEO: शाहीन अफरीदी को गले लगाकर बोला टीम इंडिया का फैन, 'आप नहीं खेले तो अच्छा लगा, बच गए'