Legends League: आज भीलवाड़ा किंग्स के सामने गुजरात जायंट्स की चुनौती, सहवाग और गेल की तूफानी बल्लेबाजी का रहेगा इंतजार
LLC 2022: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आज भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स की टीमेंआमने-सामने होंगी.
![Legends League: आज भीलवाड़ा किंग्स के सामने गुजरात जायंट्स की चुनौती, सहवाग और गेल की तूफानी बल्लेबाजी का रहेगा इंतजार Legends League Cricket 2022 Gujarat Giants vs Bhilwara Kings Live Telecast and Squads Details Virender Sehwag Legends League: आज भीलवाड़ा किंग्स के सामने गुजरात जायंट्स की चुनौती, सहवाग और गेल की तूफानी बल्लेबाजी का रहेगा इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/29c3185352feacb47bbce0d9c19e6bf51664261145713300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Giants vs Bhilwara Kings: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन का आज नौवां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants and Bhilwara Kings) आमने-सामने होंगे. बीती रात को भी भीलवाड़ा किंग्स मैदान में थी, जहां उसे मणिपाल टाइगर्स से रोमांचक मुकाबले में 3 रन की शिकस्त झेलना पड़ी थी.
भीलवाड़ा किंग्स को इस सीजन के अपने चार मुकाबलों में अब तक केवल एक ही जीत नसीब हुई है. वह चार टीमों की इस लीग टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद है. उधर, गुजरात जायंट्स को अब तक 4 मैचों में 2 जीत हासिल हुई है. गुजरात की टीम लीग टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है.
भीलवाड़ा किंग्स की कमान इरफान पठान के हाथ में है. उनकी टीम में शेन वॉटसन, श्रीसंथ और टीम ब्रेसनन जैसे कई दिग्गज शामिल हैं. वहीं, गुजरात जायंट्स की कप्तानी वीरेन्द्र सहवाग करते नजर आएंगे. क्रिकेट फैंस को यहां सहवाग से अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करने की उम्मीद होगी. अब तक लीजेंड्स लीग में सहवाग का बल्ला नहीं चला है. सहवाग की टीम में क्रिस गेल भी शामिल हैं. आज के मैच में वह भी मैदान में उतर सकते हैं.
कब और कहां देखें मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच कटक के बाराबात स्टेडियम में शाम 7.30 बजे यह मुकाबला शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. इसके साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.
कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?
भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), ओवेश शाह, शेन वॉटसन, मॉन्टी पानेसर, मैट प्रायर, श्रीसंथ, नमन ओझा, मयंक तेहलान, तन्मय श्रीवास्तव, समित पटेल, टिम ब्रेसनन, निक कॉम्पटन, टिनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोटरफिल्ड, दिनेश सालुंके, सुदीप त्यागी, राजेश बिश्नोई, समित पटेल, सुदीप त्यागी.
गुजरात जायंट्स: वीरेन्द्र सहवाग (कप्तान), केपी अपन्ना, स्टुअर्ट बिन्नी, मनविंदर बिस्ला, एल्टन चिंगम्बुरा, अशोक डिंडा, रयात एमरित, क्रिस गेल, जोगिंदर शर्मा, रिचर्ड लेवी, मिचेल मैक्लाघन, अजंता मेंडिस, केविन ओब्रायन, पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, ग्रीम स्वान, क्रिस ट्रेमलेट, डेनियल विटोरी, यशपाल सिंह.
यह भी पढ़ें...
Watch: रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को थमाई ट्रॉफी, साथी खिलाड़ियों ने खूब लिए मजे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)