Gujarat Giants vs Manipal Tigers: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मणिपाल टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी.
मणिपाल को पहले मैच में मिली थी हार
गौरतलब है कि दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच है. गुजरात जांयट्स ने जहां अपने पहले मैच में इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह सालों तक भारत के लिए एकसाथ खेले हैं. दोनों एक दूसरी की शैली से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. लेकिन यहां एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की बारी है और जाहिर तौर पर ऐसे में दोनों अपनी क्रिकेट की समझ को मैदान में उपयोग में लाते हुए जीत का जश्न मनाना चाहेंगे.
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केविन ओ ब्रायन, तिलकरत्ने दिलशान, लेंड्ल सिमंस, थिसारा परेरा, रियाद एमरिट, ग्रीम स्वान, केपी अपन्ना, मिचेल मैक्लेंघन और अशोक डिंडा.
मणिपाल टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन- स्वपनिल असनोदकर, रविकांत शुक्ला, कोरी एंडरसन, मोहमम्द कैफ, ताताइंडा ताइबू (विकेटकीपर), हरभजन सिंह (कप्तान), शिवाकांत शुक्ला, रियान साइबॉटम, मपॉफ्यू औऱ परविंदर अवाना.
यह भी पढ़ें:
रिकी पोटिंग ने बताया कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का अगला वनडे कप्तान, स्मिथ-वॉर्नर को लेकर कही ये बात