India Maharajas vs World Giants: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन की शुरुआत शनिवार (17 सितंबर) से होगी. लेकिन इससे पहले आज (16 सितंबर) कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर एक स्पेशल मैच आयोजित होगा. भारत की आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने के खास मौके पर इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच यह महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों में क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे.
इंडिया महाराज की कमान वीरेन्द्र सहवाग के हाथ में हैं. उनके साथ मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह जैसे सितारे नजर आएंगे. उधर, वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जैक्स कालिस करते नजर आएंगे. इस टीम में इयोन मोर्गन, मुथैया मुरलीधरन और डेल स्टेन जैसे पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं.
कब और कहां देखें मुकाबला?
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का यह स्पेशल मैच आज (16 सितंबर) शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर होगा. डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकती है.
कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
इंडिया महाराजा: वीरेन्द्र सहवाग (कप्तान), एस बद्रीनाथ, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), इरफान पठान, हरभजन सिंह, एस श्रीसंथ, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा.
वर्ल्ड जायंट्स: जैक्स कैलिस (कप्तान), शेन वॉटसन, इयोन मोर्गन, लेंडल सिमंस, केविन ओब्रायन, डेनियल विटोरी, मैट प्रायर, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन.
बारिश खराब कर सकती है मैच का मज़ा
फिलहाल, भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर चल रहा है. कोलकाता में भी शुक्रवार शाम को तेज बारिश की संभावना जाहिर की गई है. ऐसे में संभव है कि मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सके.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup में कैसा होना चाहिए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर? दो पूर्व क्रिकेटर्स से मिले यह जवाब