LLC 2022: Yusuf Pathan ने एशिया लॉयन्स को बुरी तरह धोया, 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर India Maharajas को दिलाई जीत
Yusuf Pathan: इंडिया महाराजास की जीत के हीरो यूसुफ पठान रहे. उन्होंने 40 गेंदों में 80 रन बनाए. यूसुफ पठान ने महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा.
India Maharajas beat Asia Lions: मस्कट में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2022 के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजास ने एशिया लॉयन्स को 6 विकेट से हरा दिया है. एशिया लॉयन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे. इंडिया महाराजास ने 176 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान मोहम्मद कैफ 42 रन और इरफान पठान 21 रन पर नाबाद रहे. इंडिया महाराजास की जीत के हीरो यूसुफ पठान रहे. उन्होंने 40 गेंदों में 80 रन बनाए. यूसुफ पठान ने महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 9 चौके लगाए.
खराब रही थी इंडिया महाराजास की शुरुआत
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजास की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर स्टुअर्ट बिन्नी तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए. एस बद्रीनाथ भी बिना खाता खोले आउट हो गए. विकेटकीपर नमन ओझा 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए. एक समय इंडिया महाराजास का स्कोर 6.1 ओवर में 3 विकेट पर 34 रन था लेकिन इसके बाद मोहम्मद कैफ और यूसुफ पठान ने शानदार शतकीय साझेदारी की. एशिया लॉयन्स के लिए शोएब अख्तर और उमर गुल ने 1-1 विकेट लिया.
Same Power! Same Vibe!
— Rishabh singh (@rishabh44286494) January 21, 2022
Amazing to watch legends on field and #Indiamaharajas Winning.@iamyusufpathan was brilliant. pic.twitter.com/EeoLjkAhyM
India Maharajas Won by 6 wickets
— S H E B A S (@Shebas_10) January 20, 2022
What an Inning by Yusuf, Single handedly won it for India 💙 pic.twitter.com/SGrGgigv1S
इससे पहले एशिया लॉयन्स के लिए ओपनर उपुल थरंगा ने 66 और कप्तान मिस्बाह उल हक ने 44 रनों की पारी खेली. इंडिया महाराजास के लिए तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने 3 और इरफान पठान ने 2 विकेट हासिल किए.
इरफान पठान ने पहली दो गेंदों पर झटके विकेट
इरफान पठान ने अपने पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर ही विकेट लिए. इरफान ने मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद हफीज को पवेलियन भेजा. इरफान के डबल स्ट्राइक से एशिया लॉयन्स का स्कोर 4 विकेट पर 80 रन हो गया था.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट ओमान में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो इंडिया महाराजा, एशियन लॉयन्स और द वर्ल्ड जायंट्स हैं. वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह की अनुपस्थिति में गुरुवार को मोहम्मद कैफ ने इंडिया महाराजास का नेतृत्व किया. सहवाग निजी कारणों से पहले मुकाबले में नहीं खेले. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक एशिया लॉयन्स का नेतृत्व कर रहे हैं.
Axar Patel Engagement: Team India के क्रिकेटर अक्षर पटेल ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो