LLC Final: दामाद के बाद ससुर ने भी जीता खिताब, शाहिद अफरीदी की एशिया ने वर्ल्ड जायंट्स को फाइनल में दी मात
लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एशिया लॉयंस ने जीत लिया है. एशिया लॉयंस के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य था. शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली टीम ने 3 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया.
![LLC Final: दामाद के बाद ससुर ने भी जीता खिताब, शाहिद अफरीदी की एशिया ने वर्ल्ड जायंट्स को फाइनल में दी मात Legends League Cricket 2023 Asia Lions won by 7 wkts World Giants vs Asia Lions Final shahid afridi LLC LLC Final: दामाद के बाद ससुर ने भी जीता खिताब, शाहिद अफरीदी की एशिया ने वर्ल्ड जायंट्स को फाइनल में दी मात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/996d3782833989c727c91d8df8c2cc9c1679332911452127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Lions vs World Giants Final: शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लॉयंस ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का ग्लोबल टूर्नामेंट जीत लिया है. एशिया लॉयंस ने फाइनल मैच में वर्ल्ड जॉइंट्स को 7 विकेट से हरा दिया. एशिया लॉयंस को खिताबी मुकाबला जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला था. ओपनर तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा की शानदार पारी की बदौलत एशिया लॉयंस ने महज 16.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया.
तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने बनाया एकतरफा मैच
एशिया लॉयंस के ओपनर तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 115 रन जोड़े. तिलकरत्ने दिलशान ने 42 गेंदों पर 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके जड़े. वहीं, उपुल थरंगा ने महज 28 गेंदों पर 57 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. वर्ल्ड जॉइंट् के लिए समित पटेल के अलावा ब्रेट ली और मोंटी पनेसर को 1-1 कामयाबी मिली.
जैक कैलिस और रॉस टेलर ने संभाली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जॉइंट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. वर्ल्ड जॉइंट्स के 3 बल्लेबाज 19 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद जैक कैलिस और रॉस टेलर के बीच 92 रनों की पार्टनरशिप हुई. वर्ल्ड जॉइंट्स के लिए ऑलराउंडर जैक कैलिस ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. इस खिलाड़ी अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा रॉस टेलर ने 33 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया.
ऐसा रहा एशिया लॉयंस के गेंदबाजों का हाल
वहीं, एशिया जॉइंट्स के गेंदबाजों की बात करें तो अब्दुर रज्जाक सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अब्दुर रज्जाक ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा तिसारा परेरा ने 1 विकेट अपने नाम किया. हालांकि, तिसारा परेरा महंगे साबित हुए. तिसारा परेरा के 4 ओवर में वर्ल्ड जॉइंट्स के बल्लेबाजों ने 33 रन बटोरे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)