Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के 7वें मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. उसने साउथर्न सुपर स्टार्स को 7 विकेट से हरा दिया. गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम ने अच्छा परफॉर्म किया. उसके लिए ओपनर रिकार्डो पॉवेल ने दमदार शतक जड़ा. उनकी तूफानी पारी में 10 छक्के शामिल रहे. किर्क एडवर्ड्स ने 45 रनों की अहम पारी खेली.


दरअसल गंभीर की कप्तानी वाली टीम इंडिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान साउथर्न सुपर स्टार्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए. उसके लिए सी डे सिल्वा ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए. कप्तान रॉस टेलर ने 24 रन बनाए. इंडिया कैपिटल्स के लिए थेरोन और नर्स ने दो-दो विकेट लिए.


साउथर्न सुपर स्टार्स के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 16.4 ओवरों में ही मैच जीत लिया. ओपनर पॉवेल ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 10 छक्के लगाए. एडवर्ड्स ने नाबाद 45 रन बनाए. एडवर्ड्स की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. केविन पीटरसन ने नाबाद 4 रन बनाए.


गौरतलब है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसका पहला मैच इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला गया था. इसे भीलवाड़ा किंग्स ने 3 विकेट से जीत लिया था. दूसरा मैच मनिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. यह मैच टाइगर्स ने 10 रनों से जीत लिया था. तीसरा मुकाबला हैदराबाद और सुपर स्टार्स के बीच खेला गया. यह हैदराबाद ने 13 रनों से जीत लिया था. 


इस टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 5 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा क्वालीफायर 7 दिसंबर को खेला जाएगा. ये दोनों मुकाबले सूरत में आयोजित होंगे. इसके बाद फाइनल मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा


यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd T20I: तिरुवनंतपुरम में कितना अहम होगा टॉस? पिच के मिजाज और मैदान के आंकड़ों से मिलेगा जवाब