Gujarat Giants vs Bhilwara Kings: भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल (Legends League Cricket Final) में प्रवेश कर लिया है. सोमवार रात को खेले गए एलिमिनेटर मैच में किंग्स ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत में भीलवाड़ा किंग्स के टॉप और मिडिल ऑर्डर ने खास भूमिका निभाई. नंबर-1 से लेकर नंबर-5 तक के बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी किया.
गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए. तिलकरत्ने दिलशान (36), यशपाल सिंह (43), केविन ओब्रायन (45) और जीवन मेंडिस (24) ने तेजतर्रार पारियां खेलीं. इन चारों अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका. क्रिस गेल (5), पार्थिव पटेल (9) सस्ते में पवेलियन लौटे. भीलवाड़ा किंग्स की ओर से श्रीसंथ ने दो विकेट चटकाए.
195 रन के लक्ष्य के जवाब में भीलवाड़ा किंग्स ने दमदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफील्ड (60) और मोर्ने वान विक् (31) ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं. इनके बाद शेन वॉटसन (48), युसूफ पठान (21) और इरफान पठान (23) ने भी विस्फोटक अंदाज में रन बटोरे. नतीजा यह हुआ कि भीलवाड़ा किंग्स ने 18.3 ओवर में ही 195 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
फाइनल में इंडिया कैपिटल्स से भिड़ंत
भीलवाड़ा किंग्स अब फाइनल मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स से भिड़ेगी. इंडिया कैपिटल्स ने क्वालीफायर मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मैच 5 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
Watch: आखिरी ओवर में फिफ्टी से एक रन दूर थे कोहली, स्ट्राइक देना चाहते थे कार्तिक और फिर...