India Capitals vs Bhilwara Kings: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज (5 अक्टूबर) खेला जाएगा. इसमें भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) और इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) की टीमें आमने-सामने होगी. इंडिया कैपिटल्स ने क्वालीफायर मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, भीलवाड़ा किंग्स ने क्वालीफायर मुकाबला गंवाने के बाद एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स को पटकनी देकर फाइनल की टिकट कटाई.


इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच पिछले मुकाबले में खूब रन बरसे थे. भीलवाड़ा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी हुए 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में इंडिया कैपिटल्स 4 विकेट बाकी रहते आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही थी. आज होने वाले फाइनल मुकाबले में भी इन दोनों टीमों के बीच ऐसी ही टक्कर देखए को मिल सकती है.


भीलवाड़ा किंग्स की कमान इरफान पठान के हाथ में है. उनकी टीम में शेन वॉटसन, श्रीसंत और टिम ब्रेसनन जैसे कई दिग्गज शामिल हैं. वहीं, इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी गौतम गंभीर कर रहे हैं. गंभीर की टीम में रॉस टेलर, लियाम प्लंकेट और मिचेल जॉनसन जैसे पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं.


कब और कहां देखें मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. इसके साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.


कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?


भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), ओवेश शाह, शेन वॉटसन, मॉन्टी पानेसर, मैट प्रायर, श्रीसंथ, नमन ओझा, मयंक तेहलान, तन्मय श्रीवास्तव, समित पटेल, टिम ब्रेसनन, निक कॉम्पटन, टिनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोटरफिल्ड, दिनेश सालुंके, सुदीप त्यागी, राजेश बिश्नोई, समित पटेल, सुदीप त्यागी.
  
इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), जैक्स कैलिस, रजत भाटिया, दिशांत याग्निक, सुहेल शर्मा, मिचेल जॉनसन, जॉन मूनी, हेमिल्टन मसाकात्जा, फरवीज़ महारूफ, रवि बोपारा, रॉस टेलर, लियाम प्लंकेट, दिनेश रामदीन, पंकज सिंह, सोलोमन मीर, एश्ले नर्स, असगर अफगान, प्रवीण तांबे.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये पांच भारतीय खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल


T20 World Cup 2022: शिमरॉन हेटमायर पर भारी पड़ गई लापरवाही, दो बार फ्लाइट मिस की तो विंडीज बोर्ड ने वर्ल्ड कप स्क्वाड से हटाया