Legends League: 1.2 बिलियन फैंस ने देखा लीजेंड्स लीग का लाइव ब्रॉडकास्ट, सामने आए आंकड़े
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 सीजन को दुनिया भर के 1.2 बिलियन फैंस ने देखा. यह आंकड़ा ओमान में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले इस सीजन तकरीबन तीन गुना अधिक है.
Legends League Cricket Viewership: पिछले दिनों देश में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन खेला गया. इस लीग को दुनिया भर के 1.2 बिलियन फैंस ने लाइव देखा. दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पिछला सीजन ओमान में खेला गया था. ओमान में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले इस सीजन तकरीबन तीन गुना अधिक फैंस की बढ़ोतरी हुई. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-मालिक रमन रहेजा ने कहा कि यह लीग लीग भारत में दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 क्रिकेट आयोजन बन गया है.
जानिए किसने क्या कहा?
रमन रहेजा- लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-मालिक रमन रहेजा ने कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों को दूसरी पारी खेलने का बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले सीजन में हम और बड़े नाम देखेंगे.
शेन वॉटसन- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि यह शानदार आयोजन है. इस लीग में इतने सारे फैंस के सामने खेलना बेहतरीन अनुभव है. मैं आगे इस लीग में खेलने के लिए उत्साहित हूं.
गौतम गंभीर- पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि इस लीग में भारी तादाद में फैंस मैच देखने स्टेडियम आते हैं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम के अंदर का इंतजाम और फैंस खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
रवि शास्त्री- लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा कि हमने इस तरह की पहुंच की उम्मीद की थी. देश-दुनिया के तकरीबन 80 दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं. इसके अलावा फैंस के लिए भी बेहतरीन मौका है. रवि शास्त्री ने कहा कि कोलकाता के ईडन गार्डेन में इस लीग का पहला मैच खेलना मास्टरस्ट्रोक था. इस लीग के दौरान फैंस के बीच गजब का उत्साह देखा गया.
320 मिलियन फैंस ने देखा लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
गौरतलब है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का यह सीजन 26 दिनों तक चला. इस लीग के मुकाबले भारत के 6 शहरों में खेले गए. वहीं, दुनिया भर के तकरीबन 320 मिलियन फैंस ने इस लीग का लाइव स्ट्रीमिंग देखा. दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट का लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग हॉटस्टार, स्टार स्पोर्ट्स, फैनकोड, कायो स्पोर्ट्स, विलो टीवी और फॉक्स क्रिकेट पर किया गया. BARC के मुताबिक, लीजेंड्स लीग क्रिकेट का यह सीजन पूरे साल भारत में देखी जाने वाली किसी भी अन्य अंतरराष्ट्रीय टी 20 लीग (आईपीएल के अलावा) की तुलना में 7-10 गुना अधिक रेटिंग और फैंस की संख्या देखी गई.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022: रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- मीडिया ने विराट कोहली पर दबाव बनाया, लेकिन...