LLC: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में शनिवार रात को खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) और इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) के बीच यह मुकाबला उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा. इस मैच में मणिपाल टाइगर्स ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. हालांकि इस जीत के बाद भी वह इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर में जगह बनाने से चूक गए. रन रेट कम होने की वजह से मणिपाल टाइगर्स को बाहर होना पड़ा.


मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हैमिल्टन मसाकात्जा (60), दिनेश रामदीन (64) और रॉस टेलर (51) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े. जवाब में मणिपाल टाइगर्स ने पहला विकेट जल्द गंवाने के बाद दमदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया. रिकार्डो पॉवेल ने 52 गेंद पर 96 रन की आतिशी पारी खेली. मोहम्मद कैफ (26) और कोरी एंडरसन (39) ने पॉवेल का अच्छा साथ दिया. इन तीनों ने मणिपाल टाइगर्स की जीत लगभग तय करने के साथ-साथ क्वालीफायर में पहुंचने की भी उम्मीद बढ़ा दी. 18वें ओवर में टीम जीत के नजदीक थी लेकिन यहां बैक टू बैक चार विकेट गिरे और मैच आखिरी गेंद तक पहुंच गया. आखिरी गेंद पर कालूवितार्णा ने चौका जड़कर मणिपाल को जीत दिलाई.


मणिपाल की टीम यह जीत दर्ज करने में सफल तो रही लेकिन अगर यह लक्ष्य थोड़ा जल्दी हासिल होता तो यह टीम क्वालीफायर में पहुंच सकती थी. मुकाबले के आखिरी गेंद तक जाने के कारण मणिपाल रन रेट के मामले में गुजरात जायंट्स से थोड़ी सी पीछे रह गई और उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा.


लीग की चार में से टॉप-3 टीमों के बीच होगी जंग
लीजेंड्स लीग क्रिकेट की सभी चार टीमों के बीच 6-6 मुकाबले हुए. यहां इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स ने 3-3 मैच जीतकर टॉप-2 पॉजीशन पर कब्जा जमाया. वहीं, गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स 2-2 मुकाबले जीतकर तीसरे और चौथे पायदान पर रहे. चौथे नंबर पर रहने वाली मणिपाल की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अब भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में हारी हुई टीम का सामना एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स से होगा. इस तरह दोनों मुकाबलों में जीतने वाली टीमें फाइनल में भिड़ेगी.


यह भी पढ़ें...


Team India: 'भारत को अपना दूसरा जहीर खान मिल गया' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस गेंदबाज के लिए कही यह बात


Team India's Fielding: इस साल टीम इंडिया ने ड्रॉप किए 25% कैच, आकाश चोपड़ा ने बताए खराब फील्डिंग के कारण