Legends League Cricket Details: लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आगाज 16 सितंबर से हो रहा है. इस सीजन का पहला मैच 16 सितंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का पहला मैच एतिहासिक होने वाला है, जो भारत के स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के जश्न के रूप में खेला जाएगा. पहले मैच में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी.
वर्ल्ड जाएंट्स की टीम में होंगे 10 देशों के खिलाड़ी
वर्ल्ड जाएंट्स की टीम में 10 देशों के खिलाड़ी होंगे, जिसमें इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल है. वहीं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में 15 मुकाबले खेले जाएंगे. लीजेंड्स क्रिकेट लीग के कमिशनर रवि शास्त्री ने कहा कि यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है कि हम अपनी स्वतंत्रता का 75वें साल का जश्न मना रहे हैं. मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने इस साल लीग को स्वतंत्रता समारोह के 75वें वर्ष को समर्पित करने का फैसला किया है.
भारत के 5 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे मैच
वहीं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग के मुकाबले भारत के 5 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे. साथ ही इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में इस टूर्नामेंट के 15 मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि ऐसा माना जा रहा है कि एलिमिनेटर और फाइनल की मेजबानी देहरादून को मिल सकती है.
गौतम गंभीर के सामने होंगे वीरेन्द्र सहवाग
लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे, जबकि वीरेन्द्र सहवाग गुजरात जॉइंट्स के कप्तान होंगे. वहीं, हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स 18 सितंबर को इरफान पठान की अगुवाई वाली भिलवाड़ा किंग्स के सामने होगी. साथ ही बताते चलें कि इस टूर्नामेंट के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे.
यहां खेले जाएंगे मुकाबले
इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जॉइंट्स के बीच 25 सितंबर को दिल्ली में मैच खेला जाएगा. यह मैच शाम 4 बजे शुरू होगा, लेकिन इसके अलावा बाकी सभी मैच भारतीय, समयनुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट के मैच कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, कटक और जोधपुर में खेले जाएंगे.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के मैचों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग सोनी सिक्स और सोनी टेन-3 पर की जाएगी. इसके अलावा फैंस लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकेंगे.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग का पूरा शेड्यूल
16 सितंबर- इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जॉइंट्स- ईडेन गार्डेन्स, शाम- 7.30 बजे
17 सितंबर- इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात जॉइंट्स- ईडेन गार्डेन्स, शाम- 7.30 बजे
18 सितंबर- भिलवाड़ा किंग्स बनाम मणिपाल टाइगर्स- इकाना स्टेडियम, लखनऊ, शाम-7.30 बजे
19 सितंबर- गुजरात जॉइंट्स बनाम मणिपाल टाइगर्स, इकाना स्टेडियम, लखनऊ, शाम-7.30 बजे
21 सितंबर- भिलवाड़ा किंग्स बनाम इंडिया कैपिटल्स, इकाना स्टेडियम, लखनऊ, शाम-7.30 बजे
22 सितंबर- गुजरात जॉइंट्स बनाम मणिपाल टाइगर्स, दिल्ली, शाम- 7.30 बजे
24 सितंबर- इंडिया कैपिटल्स बनाम भिलवाड़ा किंग्स, दिल्ली, शाम- 7.30 बजे
25 सितंबर- इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात जॉइंट्स, दिल्ली, शाम- 4 बजे
26 सितंबर- मणिपाल टाइगर्स बनाम भिलवाड़ा किंग्स, कटक, 7.30 बजे
27 सितंबर- गुजरात जॉइंट्स बनाम भिलवाड़ा किंग्स, कटक, 7.30 बजे
29 सितंबर- इंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्स, जोधपुर, शाम- 7.30 बजे
30 सितंबर- गुजरात जॉइंट्स बनाम भिलवाड़ा, जोधपुर, शाम- 7.30 बजे
1 अक्टूबर- इंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्स, जोधपुर, शाम- 7.30 बजे
2 अक्टूबर- क्वॉलीफायर-1, जोधपुर, शाम- 7.30 बजे
3 अक्टूबर- एलिमिनेटर
5 अक्टूबर- फाइनल
ये भी पढ़ें-