LLC 2024: क्रिकेट के चाहने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ग्लोबल स्टार एबी डिविलियर्स, कीरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, डेविड मलान और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गज एक बार फिर एक्शन में दिखाई दे सकते हैं. दरअसल, ये सभी खिलाड़ी इसी साल सितंबर में खेले जाने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन का हिस्सा हो सकते हैं.
इसी साल सितंबर में खेले जाने वाले लीजेंड्स लीग के पांचवें सीजन में एबी डिविलियर्स, कीरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, डेविड मालन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गज खेलते दिख सकते हैं. इस बार यह लीग भारत के अलावा कतर में भी खेली जाएगी. दरअसल, कुछ मैच भारत में होंगे, वहीं कुछ मैच कतर में खेले जाएंगे.
लीजेंड्स लीग के पांचवें सीजन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के हजारों खिलाड़ी इस बार इस लीग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यानी इस बार कई नए चेहरे इस लीग में खेलते दिख सकते हैं. लीजेंड्स लीग के पिछले सीजन में 9 देशों के 120 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्लेयर ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो लाइव होने के साथ लीग अब और भी ज्यादा खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए खुली है.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा कि सुरेश रैना, इरफान पठान और आरोन फिंच जैसे सितारों के साथ, टूर्नामेंट निश्चित रूप से बहुत अधिक ध्यान आकर्षित कर रहा है. उन्होंने अपने बयान में कहा, "हम अपने फैंस के लिए और भी कई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लीग से जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. आरोन फिंच और सुरेश रैना जैसे शीर्ष खिलाड़ियों ने संन्यास के बाद हमारे साथ अपनी पहली सीरीज खेली. दुनिया भर से बढ़ती भागीदारी और सितारों से सजी लाइनअप के साथ, यह टूर्नामेंट बड़ा और बेहतर होता जा रहा है, जिसमें टीमें भारत और कतर के शहरों में खेल रही हैं. इससे हमारे प्रशंसकों को अपने पसंदीदा सितारों को लाइव देखने और अपने शहरों में विश्व स्तरीय क्रिकेट का अनुभव करने का मौका मिलता है."