LLC: 10 मार्च से दिग्गज मचाएंगे धमाल, अख्तर-अफरीदी से लेकर इरफान-गेल तक, एक्शन में होंगे कई लीजेंड्स, जानें पूरा शेड्यूल
LLC Schedule: लीजेंड्स लीग 2023 के मुकाबले कतर की राजधानी दोहा में खेले जाएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट का आगाज 10 मार्च से होगा. पहले मैच में इंडिया महाराजा के सामने एशिया लायन की टीम होगी.
Legends League Cricket Teams, Venue & Schedule: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के ग्लोबल टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. लीजेंड्स लीग 2023 सीजन कतर की राजधानी दोहा में खेला जाएगा. इस सीजन का पहला मैच 10 मार्च को दोहा के एशियन टॉउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में इंडिया महाराजा के सामने एशिया लायन की टीम होगी. दोनों टीमों की बीच यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. इस लीग से जुड़ी सभी जानकारी अब सामने आ गई हैं.
क्या है टूर्नामेंट का शेड्यूल?
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 सीजन में 8 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन के सारे मैच दोहा के एशियन टॉउन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा सारे मुकाबले भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे. वहीं, इस लीग के को-फाउंडर और सीईओ रमन राहेजा ने कहा कि पिछला सीजन शानदार रहा था, पिछले सीजन हमें अविश्वसनीय कामयाबी मिली थी. उन्होंने कहा कि पिछले सीजन फैंस का काफी प्यार मिला था.
10 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायन्स
11 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जॉइंट्स
13 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम एशिया लायन्स
14 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायन्स
15 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम इंडिया महाराजा
16 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम एशिया लायन्स
18 मार्च 2023- दूसरे नंबर की टीम बनाम तीसरे नंबर की टीम (एलिमिनेटर)
20 मार्च 2023- फाइनल- पहले नंबर की टीम बनाम एलिमिनेटर की विनर
(नोट- सभी मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे)
ये दिग्गज होंगे लीग का हिस्सा
गौरतलब है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के ग्लोबल इवेंट में भारत के इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, नमन ओझा, अशोक डिंडा, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और मोंटी पनेसर, ऑस्ट्रेलिया से शॉन टेट और आरोन फिंच, वेस्टइंडीज से क्रिस गेल जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट के कई दिग्गज इस लीग का हिस्सा होंगे.
लीग के सीईओ ने क्या कहा?
लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट के को-फाउंडर और सीईओ रमन राहेजा ने उम्मीद जताई कि पिछले सीजन के मुकाबले इस बार लीग का ज्यादा प्यार मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बावजूद पिछले सीजन तकरीबन 250 मिलियन लोगों ने लाइव देखा. वहीं, इस बार यद तादात अधिक होगी, हमें ऐसी उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस लीग में 12 देशों के तकरीबन 70 पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे. इस टूर्नामेंट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा कि हम आशा करते हैं कि फैंस को उनके पुराने दिग्गज के यादगार लम्हों को फिर से याद दिलाने में कामयाब रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस सीजन का हम सब को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें-