Gujarat Giants vs Manipal Tigers: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के तीसरे मैच में मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करती हुए गुजरात जाएंट्य को 121 रनों का लक्ष्य दिया. मणिपाल टाइगर्स के ओर से आज रविकांत शुक्ला ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली. वहीं गुजरात जायंट्सकी ओर से अशोक डिंडा ने सबसे अधिक 2 विकेट अपने नाम किए.


गुजरात को मिला 121 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 15 रन के स्कोर पर शिवकांत शुक्ला (11) के रूप में लगा. वहीं टीम के शुरूआती तीन विकेट 30 रन के भीतर गिर गए. शिवकांत के बाद मणिपाल टाइगर्स के दूसरे ओपनर स्वपनिल (5) रन बनाकर आउट हो गए. मणिपाल को तीसरा झटका ततेंद्रा तायबू के रूप लगा वह अशोक डिंडा के पहले शिकार बने. तायबू इस मैच में सिर्फ 1 रन बना सकें. वहीं इस मैच में मोहम्मद कैफ ने पारी को संभालने की कोशिश की पर वह भी आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 24 रन बनाकर डिंडा की गेंद पर आउट हो गए.


मणिपाल के ओर से रविकांत शुक्ला ने सबसे अधिक 32 रनों की पारी खेली. मैच के अंत के ओवर में मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह (18) ने तेजी से रन बनाए और गुजरात जायंट्स को 121 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात के ओर से आज अशोख डिंडा ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किए. अब गुजरात जायंट्सको जीतने के लिए 121 रन बनाने होंगे.


इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है दोनों टीम


गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केविन ओ ब्रायन, तिलकरत्ने दिलशान, लेंड्ल सिमंस, थिसारा परेरा,  रियाद एमरिट, ग्रीम स्वान, केपी अपन्ना, मिचेल मैक्लेंघन और अशोक डिंडा. 


मणिपाल टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन- स्वपनिल असनोदकर, रविकांत शुक्ला, कोरी एंडरसन, मोहमम्द कैफ, ताताइंडा ताइबू (विकेटकीपर), हरभजन सिंह (कप्तान), शिवाकांत शुक्ला, रियान साइबॉटम, मपॉफ्यू औऱ परविंदर अवाना.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड के लिए नई जर्सी की लॉन्च, सामने आईं ये खास तस्वीरें


IND vs AUS: 'आप से ज्यादा हम खुद की आलोचना करते हैं...', जानिए क्यों केएल राहुल ने दिया ये जवाब