Legends League Cricket Qatar 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने 27 फरवरी से 08 मार्च, 2023 तक कतर में खेले जाने वाले लीग के ग्लोबल इवेंट के लिए छह और दिग्गजों की भागीदारी की घोषणा की. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के ग्लोबल इवेंट में 6 और दिग्गजों ने खेलने की पुष्टि की है. इसमें भारत के मोहम्मद कैफ और प्रवीण तांबे भी शामिल हैं. 


एलएलसी मास्टर्स के लिए पुष्ट खिलाड़ियों की सूची में इयोन मोर्गन, गौतम गंभीर, इरफान पठान, शोएब अख्तर, क्रिस गेल और एस श्रीसंत शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक और श्रीलंका के इसुरु उदाना पहली बार लीजेंड्स लीग में खेलेंगे.  खिलाड़ियों के लिए एलएलसी के आंकड़ों के मुताबिक मोहम्मद कैफ पिछले दो सत्रों के दौरान 318 रन बनाकर 112.71 के औसत के साथ सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं. 


गौरतलब है कि लीजेंड्स लीग के ग्लोबल सीजन के लिए अब तक गौतम गंभीर, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, प्रवीण तांबे, अशोका डिंडा, इयोन मोर्गन, शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, अब्दुल रज्जाक, क्रिस गेल, इरफान पठान, शेन वॉटसन, असगर अफगान और मोंटी पनेसर जैसे दिग्गज हिस्सा लेना कंफर्म कर चुके हैं. 


लीजेंड्स लीग में खेलने को लेकर मोहम्मद कैफ ने कहा, "पिछले सीजन में हमने भारत में काफी गंभीर क्रिकेट देखा है. मैंने दिग्गजों के खिलाफ खेल का पूरा आनंद लिया और एलएलसी मास्टर्स में खेलने के लिए उत्सुक हूं."


वहीं कतर में खेलने को लेकर प्रवीण तांबे ने कहा, "लीजेंड्स लीग हम जैसे सीनियर क्रिकेटरों के लिए एक बेहतरीन मंच है और इसने हमारे लिए नए रास्ते खोले हैं. मैंने भारत में पिछले सत्र का पूरा लुत्फ उठाया और कतर में अपने खेल का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हूं."


लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ, रमन रहेजा ने कहा, "एलएलसी मास्टर्स में क्रिकेट का खेल और अधिक गर्म होता जा रहा है, क्योंकि कई दिग्गज खेल के लिए पुष्टि कर रहे हैं. मजा 27 फरवरी से शुरू होगा और हम कुछ अच्छे क्रिकेट की पेशकश करने के लिए तत्पर हैं. हम जल्द ही सीरीज के लिए अपने प्रसारण भागीदार की घोषणा करेंगे."