20 सितंबर से लीजेंड्स लीग का आगाज, 4 शहरों में 25 मुकाबले; धवन-कार्तिक-रैना समेत एक्शन में होंगे कई दिग्गज
Legends League Schedule: लीजेंड्स लीग में कुल 6 टीमें हैं. शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, दिनेश कार्तिक और इयान बेल इन टीमों के कप्तान हैं.
Legends League Cricket: क्रिकेट फैंस की लॉटरी लगने वाली है. दो दिन बाद जहां भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, वहीं 20 सितंबर से लीजेंड्स लीग भी शुरू होने जा रही है. इस बार लीजेंड्स लीग के मैच भारत के चार शहरों में खेले जाएंगे. ये मैच जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर में होंगे. खास बात यह है कि इस बार लीजेंड्स लीग में शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू भी एक्शन में दिखेंगे.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. इस बार कई टीमों के कप्तान बदल गए हैं. 2024 लीजेंड्स लीग में शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, दिनेश कार्तिक और इयान बेल को कमान सौंपी गई है. इस सीजन की शुरुआत 20 सितंबर को हरभजन सिंह की टीम मणिपाल टाइगर्स और इरफान पठान की टीम कोणार्क सूर्यास ओडिशा (पहले भीलवाड़ा किंग्स) के मैच के साथ होगी. इस सीजन छह टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जाएंगे.
शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू का डेब्यू
पिछले सीजन तक लीजेंड्स लीग में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, आरोन फिंच, मार्टिन गप्टिल, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला और रॉस टेलर समेत इंटरनेशनल क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज एक्शन में दिखे थे. वहीं इस सीज़न में भारतीय दिग्गज शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, धवल कुलकर्णी और केदार जाधव भी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं.
यहां देखें 2024 लीजेंड्स लीग का पूरा शेड्यूल
जोधपुर के मैच
20 सितंबर 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्स
21 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम हैदराबाद टीम
22 सितंबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात टीम
23 सितंबर 2024: साउथर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम
25 सितंबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम साउथर्न सुपरस्टार्स
26 सितंबर 2024: साउथर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम
सूरत के मैच
27 सितंबर 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्स
28 सितंबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम गुजरात टीम
29 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम कोणार्क सूर्यास ओडिशा
30 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्स
1 अक्टूबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम दक्षिणी सुपरस्टार
2 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम दक्षिणी सुपरस्टार
जम्मू के मैच
3 अक्टूबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम हैदराबाद टीम
4 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम कोणार्क सूर्यास ओडिशा
5 अक्टूबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम गुजरात टीम
6 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपरस्टार्स
6 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम हैदराबाद टीम
7 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात टीम
श्रीनगर के मैच
9 अक्टूबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम साउथर्न सुपरस्टार्स
10 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्स
11 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम गुजरात टीम
12 अक्टूबर 2024: क्वालीफायर (स्थान 1 बनाम स्थान 2)
13 अक्टूबर 2024: एलिमिनेटर (स्थिति 3 बनाम स्थिति 4)
14 अक्टूबर 2024: सेमीफाइनल (हारने वाला क्वालीफायर बनाम एलिमिनेटर विजेता)
16 अक्टूबर 2024: फाइनल (विजेता क्वालीफायर बनाम विजेता सेमी)