Gautam Gambhir: लीजेंड्स लीग में गौतम गंभीर की तूफानी बल्लेबाजी, जमकर लगाए छक्के चौके...
Legends Leauge Cricket: इंडिया कैपिटल्स के ओपनर गौतम गंभीर महज 30 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया.
Gautam Gambhir In LLC: आज लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का एलिमिनेटर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात जाएंट्स और इंडिया कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं. गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरूआत शानदार रही. इंडिया कैपिटल्स के ओपनर गौतम गंभीर और किर्क एडवर्ड्स ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 65 रन बना डाले.
गौतम गंभीर की तूफानी बल्लेबाजी
खासकर, गौतम गंभीर ने आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. गौतम गंभीर ने महज 30 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. बहरहाल, इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.
GAUTAM GAMBHIR SHOW IN LLC....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2023
It's a knock-out game, batting first and Captain Gambhir smashed fifty from just 28 balls - he always brings the best in big stages. 🫡 pic.twitter.com/ypDHgaYcyb
Gautam Gambhir on the charge in the LLC. pic.twitter.com/CJaliFR27O
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 6, 2023
Knockouts and Gautam Gambhir performing in it.
— Aditya (@switch_hit18) December 6, 2023
Match made in heaven ❤️@GautamGambhir pic.twitter.com/bwIyyXsmDX
Gautam Gambhir at his very best in LLC. pic.twitter.com/hg6dE9hKGg
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 6, 2023
It’s a big match in @llct20 and the biggest big-match player @GautamGambhir is back doing what he does the best!
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) December 6, 2023
He’s batting on 40 off just 23 balls - 5 fours and 1 big six. pic.twitter.com/up5StkLHnx
इंडिया कैपिटल्स ने मैच पर कसा शिकंजा...
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स ने अच्छी शुरूआत की. गौतम गंभीर के अलावा केविन पीटरसन, किर्क एडर्वड्स और बेन डंक जैसे बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया. खबर लिखे जाने तक इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 18.3 ओवर के बाद 5 विकेट पर 201 रन है. इस वक्त रिकॉर्डो पॉवेल और भरत चिपली क्रीज पर हैं.
ये भी पढ़ें-