Viral Video On Social Media: T20 Blast में इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने अपनी गेंदबाजी से दिग्गजों को खासा प्रभावित कर रहे हैं. दरअसल, लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) की उम्र महज 17 साल है. इस 17 वर्षीय गेंदबाज ने लीस्टेशायर और डरहम (Durham vs Leicestershire) के बीच मैच में ऐसी बॉल डाली कि सब हैरान हो गए. लीस्टेशायर (Leicestershire) के गेंदबाज रेहान अहमद ने डरहम (Durham) के खिलाफ 4 ओवर में महज 22 देकर 4 विकेट झटके. वहीं, रेहान अहमद (Rehan Ahmed) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लीस्टेशायर (Leicestershire) ने 51 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड किया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है. लीस्टेशायर और डरहम (Durham vs Leicestershire) के बीच यह मैच 19 जून को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट मे खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लीस्टेशायर (Leicestershire)की टीम ने डरहम (Durham) के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन बनाए. वहीं, 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरहम (Duraham) की टीम रेहान अहमद (Rehan Ahmed) की घातक गेंदबाजी के आगे महज 106 रनों पर सिमट गई.
इंग्लैंड टीम में जल्द मिल सकती है जगह
ऐसा माना जा रहा है कि इस युवा गेंदबाज को जल्दी ही इंग्लैंड (England) की नेशनल टीम में शामिल किया जा सकता है. दरअसल, साल 2016 में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर आई थी, तब रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को नेट बॉलर (Net Bowler) बनाया गया था. उस वक्त रेहान अहमद (Rehan Ahmed) की उम्र महज 13 साल थी. वहीं, रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को दिसंबर 2021 में उन्हें वेस्टइंडीज (West Indies) में आयोजित 2022 ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप (Under-19 World Cup) के लिए इंग्लैंड (England) की टीम में शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें-